भिवानी में एक्सीडेंट में बोलेरो ड्राइवर की मौत:अचानक गाड़ी के आगे आया पशु, बेकाबू होकर खंभे से टकराई, दोस्त के साथ जा रहा
भिवानी के लोहारू थाना क्षेत्र के गांव बड़दू चैना के पास बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में बोलेरो कैम्पर ड्राइवर की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वाहन के सामने अचानक एक आवारा पशु आ गया, जिससे बोलेरो कैम्पर बेकाबू होकर बिजली के खंभे और दीवार से जा टकराई। मृतक ड्राइवर की पहचान गांव इमलोटा निवासी (वर्तमान में सिंघानी) दीपक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दीपक अपने दोस्त को बड़दू चैना छोड़कर सिंघानी लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पशु से टक्कर से बचने के प्रयास में बोलेरो कैम्पर बेकाबू हो गई। वाहन बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक मकान की दीवार से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल दीपक को लोहारू के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई प्रदीप के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दीपक शादीशुदा था और पेशे से ड्राइवर था। वह अपने पीछे माता-पिता, भाई, पत्नी और तीन छोटे बच्चे छोड़ गया है। जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के बाद वाहन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में आवारा पशु के कारण हादसा होने की बात सामने आई है।



