शकूराबाद में हार्डवेयर की दुकान पर हिंसक झड़प:दो पक्षों में मारपीट, लूटपाट का आरोप, दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज
जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में बुधवार को हुई हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गए। मां काली हार्डवेयर के मालिक शशिकांत कश्यप ने आदिल आलम और अरमान आलम समेत 30-35 लोगों पर हमला और लूटपाट का आरोप लगाया है। शशिकांत के अनुसार, वह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी लाठी डंडों से लैस लोग आ गए और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पेंट के महाजन के लिए रखे 1.40 लाख रुपए और 15 हजार रुपए की खुदरा राशि लूट ली। इस घटना में एक महिला भी शामिल थी। दूसरी तरफ, अरमान आलम का कहना है कि शशिकांत और उनके 6 साथी उनके स्वजातीय लोगों से मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव करने गए अरमान और उनके भाई आदिल को भी रॉड से मारा गया, जिससे दोनों के सिर में चोट आई। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद में भर्ती कराया गया। थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
