राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:5 साल का बादल, 285 बच्चों का बाप; राजस्थान में भी लागू होगा SIR;; 11 साल की बच्ची हिरण की 'बहन'

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) है, जिसे राजस्थान में भी लागू कर दिया गया है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1. राजस्थान में भी होगा वोटर लिस्ट का SIR राजस्थान में भी अब बिहार की तर्ज पर वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) होगा। चुनाव आयोग ने राजस्थान में एसआईआर करवाने की घोषणा कर दी है। प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के हर बूथ की वोटर लिस्ट की गहनता से जांच होगी। पूरी खबर पढ़ें 2. राजस्थान के सरकारी-निजी स्कूलों में एक जैसी होगी यूनिफॉर्म राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म अब एक जैसी होगी। इसमें टाई नहीं होगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- आगे चलकर हम टीचरों की यूनिफॉर्म भी तय करने वाले हैं। अध्यापकों का भी आईडी कार्ड होगा। पूरी खबर पढ़ें 3. एडीजी दिनेश MN बोले-'हवन में हाथ नहीं,हम खुद जले थे राजस्थान पुलिस के एडीजी दिनेश एम.एन ने अपने जेल में रहने के दिनों का उदयपुर में जिक्र किया। उन्होंने कहा- जेल में कोई चुटकुले सुनाता था तो कोई डांस करता और गाना सुनाता था। इस हवन (काम) को करते-करते हमारा हाथ ही नहीं जला, बल्कि हम खुद ही जल गए थे। पूरी खबर पढ़ें 4. राजस्थान में 5 अफसरों का दो दिन बाद फिर तबादला राज्य सरकार ने 17 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं। सरकार ने शनिवार को भी 67 आरएएस अफसरों के तबादले किए थे। कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव का फिर तबादला कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें 5. राजस्थान में बारिश, उदयसागर बांध के 2 गेट खोले बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठे चक्रवात के प्रभाव से राजस्थान के मौसम में बदलाव आया है। उदयपुर में उदयसागर बांध के कैचमेंट क्षेत्र में बारिश से पानी की आवक बढ़ने के चलते उदयसागर बांध के 2 गेट 6-6 इंच तक खोले गए हैं। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें 6. जोधपुर में पाकिस्तान से आए युवक की हत्या जोधपुर में 22 साल के पाकिस्तान से आए युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक के हाथ-पैर और मुंह बंधा हुआ था। परिवार फलोदी से लौटा, तब वारदात का पता चला। पूरी खबर पढ़ें 7. पुष्कर मेले में आया, 5 साल का बादल, 285 बच्चों का बाप अजमेर के पुष्कर में पशु मेला परवान पर है। मेले में 5 साल का घोड़ा बादल भी पहुंचा है। बादल अब तक 285 बच्चों का बाप बन चुका है। मेले में अलग-अलग नस्ल की गायें भी आई हैं। सबसे छोटी हाइट की गाय 16 इंच की है। पूरी खबर पढ़ें 8. 15 किलो प्याज की माला पहनकर पहुंचा पार्षद अलवर जिला परिषद की बैठक 1 घंटे 15 मिनट बाद स्थगित हो गई। मीटिंग में कांग्रेस पार्षद संदीप कुमार 15 किलो प्याज की माला पहनकर पहुंचे, जबकि कांग्रेस के ही पार्षद जगदीश जाटव हाथ में कटोरा लिए हुए थे। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 9. हिरण की 'बहन' बनी 11 साल की बच्ची जैसलमेर में 11 साल की बच्ची पूजा ने 'मां' की तरह हिरण के बच्चे को पाला। 4 महीने तक उसका पूरा ख्याल रखा। रविवार को वन विभाग की टीम जब हिरण के बच्चे को लेने आई तो पूजा ने उसे गले लगा लिया। वह बिछड़ने का दर्द सहन नहीं कर पाई। उसकी आंखों से आंसू बह निकले। पूरी खबर पढ़ें कल क्या है खास 10. सांख्यिकी अधिकारी बनने के लिए 28 से आवेदन राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई सांख्यिकी विभाग में सांख्यिकी अधिकारी के 113 पदों पर भर्ती के लिए 28 अक्टूबर से आवेदन किए जा सकेंगे। लास्ट डेट 26 नवम्बर है।

Oct 27, 2025 - 19:00
 0
राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:5 साल का बादल, 285 बच्चों का बाप; राजस्थान में भी लागू होगा SIR;; 11 साल की बच्ची हिरण की 'बहन'
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) है, जिसे राजस्थान में भी लागू कर दिया गया है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1. राजस्थान में भी होगा वोटर लिस्ट का SIR राजस्थान में भी अब बिहार की तर्ज पर वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) होगा। चुनाव आयोग ने राजस्थान में एसआईआर करवाने की घोषणा कर दी है। प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के हर बूथ की वोटर लिस्ट की गहनता से जांच होगी। पूरी खबर पढ़ें 2. राजस्थान के सरकारी-निजी स्कूलों में एक जैसी होगी यूनिफॉर्म राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों की यूनिफॉर्म अब एक जैसी होगी। इसमें टाई नहीं होगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- आगे चलकर हम टीचरों की यूनिफॉर्म भी तय करने वाले हैं। अध्यापकों का भी आईडी कार्ड होगा। पूरी खबर पढ़ें 3. एडीजी दिनेश MN बोले-'हवन में हाथ नहीं,हम खुद जले थे राजस्थान पुलिस के एडीजी दिनेश एम.एन ने अपने जेल में रहने के दिनों का उदयपुर में जिक्र किया। उन्होंने कहा- जेल में कोई चुटकुले सुनाता था तो कोई डांस करता और गाना सुनाता था। इस हवन (काम) को करते-करते हमारा हाथ ही नहीं जला, बल्कि हम खुद ही जल गए थे। पूरी खबर पढ़ें 4. राजस्थान में 5 अफसरों का दो दिन बाद फिर तबादला राज्य सरकार ने 17 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं। सरकार ने शनिवार को भी 67 आरएएस अफसरों के तबादले किए थे। कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव का फिर तबादला कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें 5. राजस्थान में बारिश, उदयसागर बांध के 2 गेट खोले बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठे चक्रवात के प्रभाव से राजस्थान के मौसम में बदलाव आया है। उदयपुर में उदयसागर बांध के कैचमेंट क्षेत्र में बारिश से पानी की आवक बढ़ने के चलते उदयसागर बांध के 2 गेट 6-6 इंच तक खोले गए हैं। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें 6. जोधपुर में पाकिस्तान से आए युवक की हत्या जोधपुर में 22 साल के पाकिस्तान से आए युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक के हाथ-पैर और मुंह बंधा हुआ था। परिवार फलोदी से लौटा, तब वारदात का पता चला। पूरी खबर पढ़ें 7. पुष्कर मेले में आया, 5 साल का बादल, 285 बच्चों का बाप अजमेर के पुष्कर में पशु मेला परवान पर है। मेले में 5 साल का घोड़ा बादल भी पहुंचा है। बादल अब तक 285 बच्चों का बाप बन चुका है। मेले में अलग-अलग नस्ल की गायें भी आई हैं। सबसे छोटी हाइट की गाय 16 इंच की है। पूरी खबर पढ़ें 8. 15 किलो प्याज की माला पहनकर पहुंचा पार्षद अलवर जिला परिषद की बैठक 1 घंटे 15 मिनट बाद स्थगित हो गई। मीटिंग में कांग्रेस पार्षद संदीप कुमार 15 किलो प्याज की माला पहनकर पहुंचे, जबकि कांग्रेस के ही पार्षद जगदीश जाटव हाथ में कटोरा लिए हुए थे। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 9. हिरण की 'बहन' बनी 11 साल की बच्ची जैसलमेर में 11 साल की बच्ची पूजा ने 'मां' की तरह हिरण के बच्चे को पाला। 4 महीने तक उसका पूरा ख्याल रखा। रविवार को वन विभाग की टीम जब हिरण के बच्चे को लेने आई तो पूजा ने उसे गले लगा लिया। वह बिछड़ने का दर्द सहन नहीं कर पाई। उसकी आंखों से आंसू बह निकले। पूरी खबर पढ़ें कल क्या है खास 10. सांख्यिकी अधिकारी बनने के लिए 28 से आवेदन राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई सांख्यिकी विभाग में सांख्यिकी अधिकारी के 113 पदों पर भर्ती के लिए 28 अक्टूबर से आवेदन किए जा सकेंगे। लास्ट डेट 26 नवम्बर है।