खाटूश्यामजी में तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर,छात्रा की मौत:टीचर सहित 3 को सीकर रेफर किया,रास्ता भटक चुके थे लोग

सीकर के खाटूश्यामजी में बीती रात तेज रफ्तार वाहन ने चार लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक 15 साल की छात्रा की मौत हो गई। जबकि टीचर सहित तीन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीकर के एसके अस्पताल लाया गया। यहां उनका इलाज जारी है। छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खाटूश्यामजी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना बीती रात करीब 1 बजे खाटूश्यामजी में दांतारामगढ़ रोड पर हुई। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित स्कूल का स्टाफ और बच्चे खाटूश्यामजी में दर्शन करने के लिए वहां से बस लेकर आए थे। खाटू में दर्शन करने के बाद यह सभी लोग वापस अपनी बस की तरफ जा रहे थे। लेकिन रास्ता भटककर यह लोग दांतारामगढ़ रोड पर पहुंच गए। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में 15 साल की छात्रा पायल की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रिंसिपल अशोक शर्मा (55), ड्राइवर जयकरण (50) और एक युवती अंजना (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए देर रात ही सीकर के एसके हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जहां इन सभी का इलाज जारी है। वहीं मृतका छात्रा का शव खाटूश्यामजी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। यहां पर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Jan 2, 2026 - 11:48
 0
खाटूश्यामजी में तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर,छात्रा की मौत:टीचर सहित 3 को सीकर रेफर किया,रास्ता भटक चुके थे लोग
सीकर के खाटूश्यामजी में बीती रात तेज रफ्तार वाहन ने चार लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक 15 साल की छात्रा की मौत हो गई। जबकि टीचर सहित तीन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीकर के एसके अस्पताल लाया गया। यहां उनका इलाज जारी है। छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खाटूश्यामजी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना बीती रात करीब 1 बजे खाटूश्यामजी में दांतारामगढ़ रोड पर हुई। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित स्कूल का स्टाफ और बच्चे खाटूश्यामजी में दर्शन करने के लिए वहां से बस लेकर आए थे। खाटू में दर्शन करने के बाद यह सभी लोग वापस अपनी बस की तरफ जा रहे थे। लेकिन रास्ता भटककर यह लोग दांतारामगढ़ रोड पर पहुंच गए। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में 15 साल की छात्रा पायल की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रिंसिपल अशोक शर्मा (55), ड्राइवर जयकरण (50) और एक युवती अंजना (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए देर रात ही सीकर के एसके हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जहां इन सभी का इलाज जारी है। वहीं मृतका छात्रा का शव खाटूश्यामजी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। यहां पर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।