मुंडन संस्कार में बार-बालाओं पर रुपये उड़ाने को लेकर झगड़ा:पुलिस बोली- किसी पक्ष ने नहीं दी तहरीर, घटना का एक वीडियो आया सामने
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक मुंडन संस्कार कार्यक्रम में बार बालाओं पर रुपये उड़ाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। यह वायरल वीडियो जिले के असोथर थाना क्षेत्र के झाल तिराहा स्थित एक मॉल के पीछे रहने वाले आशुतोष के घर का बताया जा रहा है। शुक्रवार रात को आयोजित मुंडन संस्कार कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस कराया गया था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार बार बालाएं डांस कर रही हैं और युवक उन पर रुपये उड़ा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने शराब के नशे में एक डांसर को अकेले में मिलने को कहा और गाली-गलौज की। जब डीजे पर काम करने वाले एक युवक ने इसका विरोध किया, तो नशे में धुत व्यक्ति ने उसे मार दिया। इसके बाद, वहां मौजूद लोगों ने उस नशेड़ी व्यक्ति को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट की घटना के बाद रात करीब 11 बजे डीजे बंद करा दिया गया था। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। असोथर थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने इस संबंध में बताया कि घटना को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।



