रामपुरा में श्याम भक्ति का सैलाब:दो दिवसीय श्याम महोत्सव शुरू, निकाली निशान यात्रा, भजन संध्या आज
श्री श्याम कन्या विवाह समिति की ओर आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा के माध्यम से हुआ। महोत्सव के अंतर्गत समिति की ओर से पांच कन्याओं का कन्यादान किया जाएगा। निशान यात्रा टीलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर फर्नीचर मार्केट, मल्टीपरपज स्कूल, सूरजपोल गेट, कैथूनीपोल थाना, गंदीजी की पुल, पुरानी सब्जी मंडी व अग्रसेन बाजार होते हुए रामपुरा मुख्य बाजार में संपन्न हुई। यात्रा में डीजे, बग्घियां और श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी रही। इस अवसर पर खाटू श्याम बाबा की भव्य झांकी सजाई गई, जिसका दिल्ली के कलाकारों की ओर फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार, पुष्प वर्षा और खाटू वाले के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। महोत्सव के अंतर्गत आज रात को रामपुरा बाजार में भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें त्रिशा सुथार सहित ख्यातनाम कलाकार श्याम बाबा के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के तहत 14 दिसम्बर को 5 कन्याओं का कन्यादान भी किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक पं. अभिषेक शर्मा ने बताया कि 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से सर्वजातीय निशुल्क कन्या विवाह आयोजित होगा। जिसमें संतों के सान्निध्य में जरूरतमंद कन्याओं के हाथ पीले किए जाएंगे। इस दौरान 10.30 बजे वर वधु की निकासी निकाली जाएगी। जो रामपुरा मुख्य बाजार से प्रारंभ होकर आर्य समाज रोड, धान मंडी होते हुए वापस विवाह स्थल पर पहुंचेगी। जहां 11 बजे तोरण की परंपरा निभाई जाएगी। इसके बाद 12 बजे फेरे होंगे।
श्री श्याम कन्या विवाह समिति की ओर आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा के माध्यम से हुआ। महोत्सव के अंतर्गत समिति की ओर से पांच कन्याओं का कन्यादान किया जाएगा। निशान यात्रा टीलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर फर्नीचर मार्केट, मल्टीपरपज स्कूल, सूरजपोल गेट, कैथूनीपोल थाना, गंदीजी की पुल, पुरानी सब्जी मंडी व अग्रसेन बाजार होते हुए रामपुरा मुख्य बाजार में संपन्न हुई। यात्रा में डीजे, बग्घियां और श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी रही। इस अवसर पर खाटू श्याम बाबा की भव्य झांकी सजाई गई, जिसका दिल्ली के कलाकारों की ओर फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार, पुष्प वर्षा और खाटू वाले के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। महोत्सव के अंतर्गत आज रात को रामपुरा बाजार में भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें त्रिशा सुथार सहित ख्यातनाम कलाकार श्याम बाबा के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के तहत 14 दिसम्बर को 5 कन्याओं का कन्यादान भी किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक पं. अभिषेक शर्मा ने बताया कि 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से सर्वजातीय निशुल्क कन्या विवाह आयोजित होगा। जिसमें संतों के सान्निध्य में जरूरतमंद कन्याओं के हाथ पीले किए जाएंगे। इस दौरान 10.30 बजे वर वधु की निकासी निकाली जाएगी। जो रामपुरा मुख्य बाजार से प्रारंभ होकर आर्य समाज रोड, धान मंडी होते हुए वापस विवाह स्थल पर पहुंचेगी। जहां 11 बजे तोरण की परंपरा निभाई जाएगी। इसके बाद 12 बजे फेरे होंगे।