मधुबनी में सदर अस्पताल के आईसीयू तक पहुंचना मुश्किल:टूटी सड़क और बिखरे पत्थरों से भरा रास्ता, मरीजों को परेशानी
मॉडल अस्पताल का दर्जा प्राप्त सदर अस्पताल के आईसीयू विभाग तक पहुंचने का रास्ता मरीजों के लिए चुनौती बन गया है। रास्ते में कंकड़-पत्थर बिखरे हुए हैं। कनेक्टिंग मार्ग की स्थिति खराब है। दिन के समय में लोग किसी तरह चल लेते हैं। रात में अंधेरे में चलना मरीजों और उनके परिजनों के लिए असुविधाजनक है। बार-बार ठोकर लगने का खतरा बना रहता है। बरसात के मौसम में पानी जमा होने से स्थिति और भी बिगड़ जाती है। मरीजों और उनके परिजनों को आईसीयू तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मॉडल अस्पताल में इस तरह की बुनियादी समस्या का होना चिंता का विषय है।
