बेगूसराय में पोल से गिरकर बिजली मिस्त्री की मौत:शटडाउन लेकर लाइन की मरम्मत कर रहा था, अचानक बिजली सप्लाई से लगा झटका
बेगूसराय में बिजली कनेक्शन ठीक करने के दौरान मानव बल (बिजली मिस्त्री) की पोल से गिरकर मौत हो गई। मरम्मत के दौरान उसे करंट लग गया था। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किल्ली गांव निवासी स्व, उमाशंकर सिंह के बेटे राहुल कुमार (31) के रूप में हुई है। आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बेगूसराय-रोसड़ा SH-55 को जाम कर हंगामा किया। शाम करीब 5 बजे से SH-55 जाम है। मुफस्सिल थाना की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास कर रही है, लेकिन लोग बिजली विभाग के वरीय अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने, दोषी पर कार्रवाई करने और मुआवजा की मांग कर रहे हैं। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर चांदपुरा गांव की है। सड़क जाम की सूचना के बाद भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचे राहुल कुमार ने करीब 6 माह पहले बिजली विभाग में मानव बल के पद पर काम करना शुरू किया था। आज बिजली विभाग के आदेश पर ही बिजली ठीक करने गया था। शाम में वह वासुदेवपुर चांदपुरा में पोल पर बिजली ठीक करने पहुंचा था। शटडाउन लेकर राहुल बिजली पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था, लेकिन तभी बिजली आ गई और वह पोल से झटका खाकर नीचे गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सड़क जाम के बावजूद बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।
