देहरादून में ऑल इंडिया ऑयल सेक्टर मीट में CM धामी
All India Oil Sector Meet: मुख्यमंत्री धामी देहरादून में आयोजित 'ऑल इंडिया ऑयल सेक्टर मीट' कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने इस अवसर पर ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों से संवाद कर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि तेल एवं प्राकृतिक गैस क्षेत्र ...

All India Oil Sector Meet: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजधानी देहरादून में आयोजित 'ऑल इंडिया ऑयल सेक्टर मीट' कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने इस अवसर पर ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों से संवाद कर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि तेल एवं प्राकृतिक गैस क्षेत्र किसी भी राष्ट्र की आर्थिक नींव है, यही वह शक्ति है जो औद्योगिक विकास से लेकर रोज़मर्रा की जरूरतों तक हर क्षेत्र को गतिशील बनाती है। इस क्षेत्र में ONGC की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है, जिसने वर्षों से देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में अहम योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए हैं। वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य केवल एक सपना नहीं, बल्कि एक साझा संकल्प बन चुका है। ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से देश में रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार की स्थापना की गई है, जो भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक दूरदर्शी पहल है।
शासकीय आवास परिसर में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के अंतर्गत अपनी पूज्य माताजी श्रीमती बिशना देवी जी के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रेरणादायी आह्वान को आत्मसात किया।
यह अभियान माँ के लिए श्रद्धा और प्रकृति के प्रति हमारी… pic.twitter.com/hk3y7INOqW — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 28, 2025
एक पेड़ मां के नाम : सीएम धामी ने शासकीय आवास परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत अपनी माताजी श्रीमती बिशना देवी के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु पीएम मोदी के आह्वान को आत्मसात किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान मां के लिए श्रद्धा और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। आप सभी से भी आग्रह है कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधारोपण कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन अवश्य करें।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala