भाजपा उत्तराखंड के सबसे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने श्री पुष्कर सिंह धामी जी ।*
भाजपा उत्तराखंड के सबसे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने श्री पुष्कर सिंह धामी जी ।*

*भाजपा उत्तराखंड के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने श्री पुष्कर सिंह धामी जी ।*
*मुख्यसेवक धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड ने विकास, सुशासन और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की नई ऊँचाइयों को छुआ है।*
*जिनका विवरण इस प्रकार है*
• यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया (7 फरवरी 2024), 1.5 लाख से अधिक पंजीकरण हुए, जिसमें विवाह‑तलाक, सुपुत्रता, इत्यादि शामिल हैं ।
• हर जिले के कक्षा 10 व 12 के टॉपर छात्रों को 1‑दिन के लिए DM/SP नियुक्त करने की योजना — ताकि उन्हें प्रशासनिक अनुभव मिले और आत्म‑विश्वास बढ़े ।
• शिक्षा क्षेत्र में भी पहल — स्कूलों में भगवद् गीता का अध्ययन शामिल किया गया
*योग, संस्कृति, पर्यटन*
• पहली राज्य योग नीति की शुरुआत की गई (21 जून 2025), जिसमें 5 योग हब, आयुष केंद्रों में योग, 11 करोड़ रुपये अनुसंधान ग्रांट, और गढ़वाल-कुमाऊं में दो “आध्यात्मिक‑आर्थिक जोन” शामिल हैं ।
• House of Himalayas लोक उत्पाद को बढ़ावा, पर्यटन में वृद्धि; पर्यटक-पंजीकरण राज्य की जनसंख्या से 7–8 गुना ज़्यादा ।
• *पौड़ी‑गढ़वाल में पर्यटन और बुनियादी ढाँचे की वृद्धि हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन ()।*
*खेल और युवा सशक्तिकरण*
• अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर घोषित: 23 स्पोर्ट्स अकादमियाँ, खेल विश्वविद्यालय (हलबनी), महिला खेल कॉलेज (लोहाघाट); खेल रणनीति में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 4% आरक्षण, स्कॉलरशिप, “Khel Ratna” पुरस्कार, और 6,000 खिलाड़ियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत सहायता ।
• 2025 के 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 103 पदक जीते; “ग्रीन गेम्स” हेतु पर्यावरण‑मित्र आयोजन; नदी राफ्टिंग और रुद्राक्ष वृक्षों की ‘खेल वन’ जैसी पहल ()।
*कृषि और ग्रामीण विकास*
• e-RUPI डेबिट सिस्टम और चार कृषि नीतियाँ: मिलेट मिशन (70,000 हेक्टेयर), कीवी नीति, ड्रैगन फ्रूट नीति, पोस्ट‑हार्वेस्ट एपल प्रबंधन— कुल मिलाकर ₹1,188.3 करोड़ निवेश के साथ कृषि को सशक्त बनाया गया ।
• बागवानी विभाग द्वारा छह पॉलीहाउस लगाने, इको‑टास्क फोर्स और सौर पैनलों के संचालन का लाभदायक कार्य प्रारंभ हुआ ।
• पर्यटन‑कृषि‑औद्योगिक क्षेत्रों में ग्रामीण आजीविका सुधार पर ध्यान — “×10 किसानों की आय” हेतु लक्ष्यासहित योजनाएँ जारी ।
*स्टार्टअप और तकनीकी प्रोत्साहन*
• Uttarakhand Venture Fund (₹200 करोड़) की स्थापना; 1,300+ स्टार्टअप को मान्यता; हर ज़िले में इंकेबेशन सेंटर; 50% स्टार्टअप महिलाओं द्वारा संचालित; 1000 स्टार्टअप का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में ।
• SETU ने 3 MoU पर हस्ताक्षर किए: TA TA ट्रस्ट (पानी, पोषण, टेलीमेडिसिन); NASSCOM (AI, साइबर सुरक्षा शिक्षा); Wadhwani Foundation (उद्यमशीलता कौशल) — शहरी स्थानीय निकायों को सशक्त बनाने हेतु ।
*शहरी‑ग्रामीण बुनियादी ढांचा*
• स्वच्छ‑भारत मिशन (ग्रामीन) के तहत पंचायत राज को फेज‑III कार्यान्वयन की जिम्मेदारी (1 अप्रैल 2026 से) ()।
• सड़कों मरम्मत पर जल्दबाजी— “दिवाली से पहले” नियमित जीर्णोद्धार और सीमा‑सुरक्षा पर फोकस ।
• Maa Purnagiri मंदिर समेत तीर्थ स्थलों के आसपास नियंत्रण कक्ष, CCTV, प्रशासनिक भवनों की रूपरेखा — साथ ही चढ़ावा और यातायात के आधुनिक प्रबंध
*संस्कृति और भाषा*
• पूर्व संप्रदायिक साहित्य, लोक‑भाषाएँ, गीत, लोककहानियों का डिजिटलीकरण, दीगर कार्यों जैसे ‘Bakna’ गीत का संरक्षण; डिजिटल पुस्तकालय, साहित्यिक गांव, स्थानीय भाषा प्रतियोगिताएँ आदि
*सुशासन और पारदर्शिता*
• गैरकानूनी अतिक्रमण हटाना, अवैध मजारों को ध्वस्त करना; भू‑कानून सुधार लागू ।
• धर्मांतरण विरोधी कानून और परीक्षा‑चोरी रुझानों (anti‑cheating) के विरुद्ध कानून लाना ।
• नैतिकता और भ्रष्टाचार‑रोधी पहल — 1064 मोबाइल एंटी‑करप्शन ऐप, 150+ मामले दर्ज, 228 गैर‑नियमित भर्ती रद्द, 150+ मामलों में गिरफ्तारी ()।
*यातायात और रेल संपर्क*
• रिशिकेश–कर्णप्रयाग रेल की पहली चरणीय तेजी; तनकपुर–बागेश्वर रेल सर्वेक्षण पूरा ()।
• नया योग नगरी रेलवे स्टेशन (रिशिकेश) के लिए केंद्र से समर्थन माँगा गया ()।
*सीएम धामी की सरकार व्यापक दृष्टिकोण पर केंद्रित रही—सामाजिक सुधार, तकनीकी नवाचार, कृषि‑पर्यटन‑खेल प्रोत्साहन, संस्कृति‑शिक्षा, और सुशासन व पारदर्शिता इस कार्य योजना में विकास और मूल्यों का संतुलन स्पष्ट रूप से दिखाई देता है*