लखनऊ में ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए अभियान:सीतापुर रोड पर 45 दुकान हटाई, रूमी गेट के पास से भी नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण

लखनऊ नगर निगम ने शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जोरदार अभियान चलाया। जोन 3, 5, 6 और 7 में राजस्व विभाग, प्रवर्तन दल 296 और स्थानीय पुलिस ने मिलकर अवैध ठेले, गुमटियां और दुकानें हटाई। सीतापुर रोड से 45 दुकान हटाई गई जोन 7 के जोनल अधिकारी अमरजीत यादव ने बता कि सीतापुर रोड पर तरुण धर्मकांटा से पुरनिया तिराहे तक अतिक्रमण हटाया गया। यहां 45 फल ठेले और 3 नमकीन की दुकानें हटाई गईं। जब्त सामान में एक छतदार ठेला, 3 तराजू, 1 इलेक्ट्रिक तराजू, 1 स्टील स्टूल, 1 लोहे का पावदान, 10 प्लास्टिक कैरेट, 1 लोहे की भट्ठी व स्टैंड, 10 लोहे की कीलें, 2 ठेले की लाइटें और 3 बड़ी छतरियां शामिल हैं। सरोजनीनगर में डेढ़ हजार का जुर्माना सरोजनी नगर क्षेत्र में जोनल अधिकारी नंद किशोर ने बताया कि काशीराम कॉलोनी गहरू से विजय नगर मोड़ और भोला खेड़ा पुलिस चौकी तक कार्रवाई हुई। 2 गुमटी, 6 ठेले और 8 काउंटर हटाए गए, साथ ही 1 ठेला जब्त किया गया। अतिक्रमणकर्ताओं से 1500 रुपए का शमन शुल्क भी वसूला गया। खुनखुनजी कॉलेज से रूमी गेट तक हुई कार्रवाई खुनखुनजी कॉलेज से रूमी गेट और सीतापुर बाईपास से दुबग्गा सब्जी मंडी तक जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में 25 ठेले और 19 अस्थायी दुकानें हटाई गईं। 20 कैरेट, 8 डलिया, 5 छाते, 4 टायर, 5 प्लास्टिक कुर्सियां और 3 स्टूल जब्त किए गए। अतिक्रमण दोहराने वालों को चेतावनी दी गई और संबंधित थानाध्यक्ष को पत्र भेजा गया। टेढ़ी पुलिया में भी कार्रवाई जगरानी से टेढ़ी पुलिया और अरावली पुलिस चौकी के पास कर अधीक्षक राम अचल के नेतृत्व में ईटीएफ और 296 प्रवर्तन दल ने 1 गुमटी, 2 ठेले और 1 लोहे का काउंटर जब्त किया। साथ ही 4 ठेले, 2 ठेलिया, 3 गुमटी और 2 लोहे के काउंटर हटाए गए। इस अभियान से शहर में यातायात व्यवस्था के सुचारू होने और सार्वजनिक स्थानों के बेहतर उपयोग की उम्मीद है। नगर निगम ने अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी।

Jun 28, 2025 - 22:41
 0
लखनऊ में ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए अभियान:सीतापुर रोड पर 45 दुकान हटाई, रूमी गेट के पास से भी नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण
लखनऊ नगर निगम ने शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जोरदार अभियान चलाया। जोन 3, 5, 6 और 7 में राजस्व विभाग, प्रवर्तन दल 296 और स्थानीय पुलिस ने मिलकर अवैध ठेले, गुमटियां और दुकानें हटाई। सीतापुर रोड से 45 दुकान हटाई गई जोन 7 के जोनल अधिकारी अमरजीत यादव ने बता कि सीतापुर रोड पर तरुण धर्मकांटा से पुरनिया तिराहे तक अतिक्रमण हटाया गया। यहां 45 फल ठेले और 3 नमकीन की दुकानें हटाई गईं। जब्त सामान में एक छतदार ठेला, 3 तराजू, 1 इलेक्ट्रिक तराजू, 1 स्टील स्टूल, 1 लोहे का पावदान, 10 प्लास्टिक कैरेट, 1 लोहे की भट्ठी व स्टैंड, 10 लोहे की कीलें, 2 ठेले की लाइटें और 3 बड़ी छतरियां शामिल हैं। सरोजनीनगर में डेढ़ हजार का जुर्माना सरोजनी नगर क्षेत्र में जोनल अधिकारी नंद किशोर ने बताया कि काशीराम कॉलोनी गहरू से विजय नगर मोड़ और भोला खेड़ा पुलिस चौकी तक कार्रवाई हुई। 2 गुमटी, 6 ठेले और 8 काउंटर हटाए गए, साथ ही 1 ठेला जब्त किया गया। अतिक्रमणकर्ताओं से 1500 रुपए का शमन शुल्क भी वसूला गया। खुनखुनजी कॉलेज से रूमी गेट तक हुई कार्रवाई खुनखुनजी कॉलेज से रूमी गेट और सीतापुर बाईपास से दुबग्गा सब्जी मंडी तक जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में 25 ठेले और 19 अस्थायी दुकानें हटाई गईं। 20 कैरेट, 8 डलिया, 5 छाते, 4 टायर, 5 प्लास्टिक कुर्सियां और 3 स्टूल जब्त किए गए। अतिक्रमण दोहराने वालों को चेतावनी दी गई और संबंधित थानाध्यक्ष को पत्र भेजा गया। टेढ़ी पुलिया में भी कार्रवाई जगरानी से टेढ़ी पुलिया और अरावली पुलिस चौकी के पास कर अधीक्षक राम अचल के नेतृत्व में ईटीएफ और 296 प्रवर्तन दल ने 1 गुमटी, 2 ठेले और 1 लोहे का काउंटर जब्त किया। साथ ही 4 ठेले, 2 ठेलिया, 3 गुमटी और 2 लोहे के काउंटर हटाए गए। इस अभियान से शहर में यातायात व्यवस्था के सुचारू होने और सार्वजनिक स्थानों के बेहतर उपयोग की उम्मीद है। नगर निगम ने अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी।