शिवहर के मनमोहन बने CBSE 10वीं के जिला टॉपर:पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से प्रभावित होकर रखा गया नाम, अब कोटा में कर रहे IIT की तैयारी

दिल्ली पब्लिक स्कूल, शिवहर के छात्र मनमोहन कुमार सिंह ने CBSE 10वीं की परीक्षा में जिला टॉपर बनकर जिले का नाम रोशन किया है। किसान परिवार से आने वाले इस छात्र ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की मिसाल पेश की है। कृषक परिवार से निकला शिक्षा का सितारा मनमोहन के पिता ब्रजेश कुमार सिंह एक साधारण किसान हैं, जबकि मां कृष्णा सिंह किशोर न्याय परिषद, शिवहर की सक्रिय सदस्य हैं। मनमोहन ने बताया कि उनके दादाजी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यों से प्रभावित होकर उनका नामकरण किया था। सफलता का श्रेय शिक्षक और माता-पिता को दिया मनमोहन ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. पवन कुमार दर्शन, शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया है। डॉ. दर्शन ने कहा कि "मनमोहन एक मेधावी छात्र हैं, जिनकी मेहनत और अनुशासन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।" अब लक्ष्य है आईआईटी में प्रवेश फिलहाल मनमोहन कोटा में रहकर आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे हैं। उनके माता-पिता को विश्वास है कि वह आगे चलकर और भी ऊंचाइयों को छूएंगे।उनकी मां कृष्णा सिंह ने कहा, "मनमोहन बचपन से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर रहे हैं। हम चाहते हैं कि वह समाज और देश के लिए कुछ बड़ा करें।" जिले में खुशी की लहर मनमोहन की उपलब्धि से विद्यालय, परिवार और जिलेभर में खुशी का माहौल है। लोगों ने मिठाइयां बांटी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

May 13, 2025 - 22:30
 0
शिवहर के मनमोहन बने CBSE 10वीं के जिला टॉपर:पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से प्रभावित होकर रखा गया नाम, अब कोटा में कर रहे IIT की तैयारी
दिल्ली पब्लिक स्कूल, शिवहर के छात्र मनमोहन कुमार सिंह ने CBSE 10वीं की परीक्षा में जिला टॉपर बनकर जिले का नाम रोशन किया है। किसान परिवार से आने वाले इस छात्र ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की मिसाल पेश की है। कृषक परिवार से निकला शिक्षा का सितारा मनमोहन के पिता ब्रजेश कुमार सिंह एक साधारण किसान हैं, जबकि मां कृष्णा सिंह किशोर न्याय परिषद, शिवहर की सक्रिय सदस्य हैं। मनमोहन ने बताया कि उनके दादाजी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यों से प्रभावित होकर उनका नामकरण किया था। सफलता का श्रेय शिक्षक और माता-पिता को दिया मनमोहन ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. पवन कुमार दर्शन, शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया है। डॉ. दर्शन ने कहा कि "मनमोहन एक मेधावी छात्र हैं, जिनकी मेहनत और अनुशासन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।" अब लक्ष्य है आईआईटी में प्रवेश फिलहाल मनमोहन कोटा में रहकर आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे हैं। उनके माता-पिता को विश्वास है कि वह आगे चलकर और भी ऊंचाइयों को छूएंगे।उनकी मां कृष्णा सिंह ने कहा, "मनमोहन बचपन से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर रहे हैं। हम चाहते हैं कि वह समाज और देश के लिए कुछ बड़ा करें।" जिले में खुशी की लहर मनमोहन की उपलब्धि से विद्यालय, परिवार और जिलेभर में खुशी का माहौल है। लोगों ने मिठाइयां बांटी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।