फरीदाबाद में स्टूडेंट्स लव-जिहाद कर रहे:शिक्षा अधिकारी का आदेश- स्कूल शुरू होने के आधे घंटे में अटेंडेंस लगाओ, सूचना माता-पिता को दो
हरियाणा में लव जिहाद के मामलों को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। इसे लेकर फरीदाबाद जिले में शिक्षा विभाग ने लव जिहाद को लेकर लेटर जारी किया है। विभाग ने जिले के सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वे पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं पर नजर रखें। उनकी अटेंडेंस स्कूल शुरू होने के आधे घंटे बाद ही दर्ज कर ली जाए। इतना ही नहीं, शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों का वॉट्सऐप ग्रुप बनाया जाए। उनमें रोजाना बच्चों की उपस्थिति का जानकारी उनके अभिभावकों को दी जाए। शिक्षा अधिकारी का कहना है कि कुछ छात्र-छात्राएं असामाजिक गतिविधियों और लव जिहाद में शामिल होकर वातावरण दूषित कर रहे हैं। शिक्षा अधिकारी के लेटर में ये बातें लिखीं... यहां पढ़िए लेटर की कॉपी... महिला आयोग ने जिमों में लेडी ट्रेनर अनिवार्य करने की सिफारिश की महिलाओं के खिलाफ अपराध को कम करने की दिशा में हरियाणा महिला आयोग ने भी हाल में एक चिट्ठी लिखकर खेल विभाग से अनुरोध किया है कि प्रदेश के सभी जिमों में महिलाओं के लेडी ट्रेनर रखना अनिवार्य किया जाए। आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि इससे जिम में महिलाएं सहज होंगी। उनकी सुरक्षा और सेहत को लाभ मिलेगा। इसे लेकर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने फरीदाबाद की ही कुछ जिमों का निरीक्षण कर वहां महिलाओं से बात भी की थी। ॰॰॰॰॰॰॰ ये खबरें भी पढे़ं... फरीदाबाद में 8 लव जिहाद के मामले आए सामने:पुलिस कमिश्नर से मिले हिंदू संगठन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग हरियाणा के जिले फरीदाबाद में लगभग 2 महीने में सात लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद पीड़ित परिवारों के साथ हिंदू संगठन आक्रोश में नजर आ रहा है इसके चलते आज पीड़ित परिवारों के साथ हिंदू संगठनों ने एकत्रित होकर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ उचित करने कार्रवाई की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें... हरियाणा की जिमों में लेडी ट्रेनर जरूरी:महिला आयोग ने खेल विभाग को चिट्ठी लिखी; अध्यक्ष बोलीं- मेल ट्रेनर के साथ लेडीज अनकंफर्टेबल हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट जिम में महिला ट्रेनर रखे जाने को अनिवार्य करने के लिए महिला आयोग ने खेल विभाग को लेटर लिखा है। इस लेटर में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए हरियाणा के सभी जिलों में सरकारी और निजी जिम में महिला जिम ट्रेनर की नियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। पूरी खबर पढे़ं...



