पानीपत में कार बचाने के चक्कर में पलटा ट्रैक्टर:जीटी रोड पर बिखरी ईंटें; ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; यातायात बाधित

पानीपत जिले के इसराना थाना क्षेत्र के नौल्था गांव में नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। ईंटों से भरा एक ट्रैक्टर कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गया। घटना में जीटी रोड पर ईंटें बिखर गईं, जिससे लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई। कार ने अचानक लगाया कट जानकारी के अनुसार ओम एग्रीकल्चर भट्ठा कंपनी का यह ट्रैक्टर ईंटें लेकर पानीपत की ओर जा रहा था। नौल्था गांव के मुख्य चौराहे पर पहुंचने पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने अचानक ओवरटेक करते हुए समालखा की ओर मुड़ने के लिए कट लगाया। कार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए। इससे ट्रैक्टर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराया और पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से ट्रॉली में लदी सभी ईंटें जीटी रोड पर फैल गईं। ड्राइवर और दो कर्मी समय पर कूदे हादसे के दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर और उसमें सवार दो अन्य कर्मचारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं आई। सड़क पर ईंटें फैलने के कारण यातायात बाधित हो गया, जिसके बाद क्रेन बुलाकर ईंटों को हटाया गया और रास्ता साफ किया गया। किसान यूनियन की सरकार से मांग इस मौके पर किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार जागलान ने सरकार से मांग की है कि नेशनल हाईवे पर ओवरलोड और तेज गति से चलने वाले वाहनों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Jan 2, 2026 - 11:48
 0
पानीपत में कार बचाने के चक्कर में पलटा ट्रैक्टर:जीटी रोड पर बिखरी ईंटें; ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; यातायात बाधित
पानीपत जिले के इसराना थाना क्षेत्र के नौल्था गांव में नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। ईंटों से भरा एक ट्रैक्टर कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गया। घटना में जीटी रोड पर ईंटें बिखर गईं, जिससे लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई। कार ने अचानक लगाया कट जानकारी के अनुसार ओम एग्रीकल्चर भट्ठा कंपनी का यह ट्रैक्टर ईंटें लेकर पानीपत की ओर जा रहा था। नौल्था गांव के मुख्य चौराहे पर पहुंचने पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने अचानक ओवरटेक करते हुए समालखा की ओर मुड़ने के लिए कट लगाया। कार को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाए। इससे ट्रैक्टर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराया और पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से ट्रॉली में लदी सभी ईंटें जीटी रोड पर फैल गईं। ड्राइवर और दो कर्मी समय पर कूदे हादसे के दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर और उसमें सवार दो अन्य कर्मचारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं आई। सड़क पर ईंटें फैलने के कारण यातायात बाधित हो गया, जिसके बाद क्रेन बुलाकर ईंटों को हटाया गया और रास्ता साफ किया गया। किसान यूनियन की सरकार से मांग इस मौके पर किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार जागलान ने सरकार से मांग की है कि नेशनल हाईवे पर ओवरलोड और तेज गति से चलने वाले वाहनों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।