पाक से क्रिकेट खेलना बीजेपी का ढोंग:बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा- 16 साल भारत ने पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेला था

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेलना अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत जरूरी है, यह भाजपा का ढोंग है। मिट्ठू ने ऐतिहासिक उदाहरण दिए। उन्होंने बताया कि 1962 से 1977 तक 16 साल भारत ने पाकिस्तान से कोई मैच नहीं खेला। 1986 में भारत ने एशिया कप का बहिष्कार किया। 1990 में फिर एशिया कप का बहिष्कार हुआ। 1993 में तनाव के कारण एशिया कप रद्द कर दिया गया। 2008 में भारत ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया। भाजपा का नकली राष्ट्रवाद उजागर कांग्रेस प्रवक्ता ने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि पुलवामा के दोषियों के साथ क्रिकेट नहीं खेलने से खेल जगत को नुकसान होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का नकली राष्ट्रवाद आज उजागर हो गया है, जो देश को शर्मसार कर रहा है।

Sep 15, 2025 - 19:26
 0
पाक से क्रिकेट खेलना बीजेपी का ढोंग:बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा- 16 साल भारत ने पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेला था
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेलना अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत जरूरी है, यह भाजपा का ढोंग है। मिट्ठू ने ऐतिहासिक उदाहरण दिए। उन्होंने बताया कि 1962 से 1977 तक 16 साल भारत ने पाकिस्तान से कोई मैच नहीं खेला। 1986 में भारत ने एशिया कप का बहिष्कार किया। 1990 में फिर एशिया कप का बहिष्कार हुआ। 1993 में तनाव के कारण एशिया कप रद्द कर दिया गया। 2008 में भारत ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया। भाजपा का नकली राष्ट्रवाद उजागर कांग्रेस प्रवक्ता ने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि पुलवामा के दोषियों के साथ क्रिकेट नहीं खेलने से खेल जगत को नुकसान होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का नकली राष्ट्रवाद आज उजागर हो गया है, जो देश को शर्मसार कर रहा है।