विधानसभा चुनाव-पर्व को लेकर किशनगंज पुलिस सतर्क:300 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 200 बूथों का मुआयना

आगामी विधानसभा चुनाव और शांतिपूर्ण माहौल में पर्व-त्योहार मनाए जाने को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम शुरू हो गए हैं। किशनगंज पुलिस लगातार तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए हैं। 300 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव सदर थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की आशंका वाले करीब 300 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इनमें से 8 लोगों के खिलाफ सीसीए (क्रिमिनल केस एक्ट) के तहत प्रस्ताव भेजा गया है। 200 बूथों का मुआयना सदर थाना क्षेत्र के 200 मतदान केंद्रों का पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुरक्षा कारणों से बूथों और उनके आसपास की अद्यतन स्थिति की पड़ताल की गई, ताकि चुनाव के समय किसी तरह की गड़बड़ी न हो। थानावार सूची तैयार एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि चुनाव और त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों की थानावार सूची बनाई जाए। सूची तैयार कर वरीय अधिकारियों को भेजने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूजा समितियों और शांति समितियों से संवाद पर्व-त्योहारों को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में पूजा समितियों और शांति समितियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्षों से कहा गया है कि वे पूजा समितियों के साथ तालमेल बिठाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा करें। सीमा पार गतिविधियों पर नजर एसपी ने निर्देश दिया है कि सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर आसूचना संकलन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। चुनाव और पर्व-त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कई स्तरों पर तैयारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिले में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

Sep 15, 2025 - 19:26
 0
विधानसभा चुनाव-पर्व को लेकर किशनगंज पुलिस सतर्क:300 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 200 बूथों का मुआयना
आगामी विधानसभा चुनाव और शांतिपूर्ण माहौल में पर्व-त्योहार मनाए जाने को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम शुरू हो गए हैं। किशनगंज पुलिस लगातार तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए हैं। 300 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव सदर थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की आशंका वाले करीब 300 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इनमें से 8 लोगों के खिलाफ सीसीए (क्रिमिनल केस एक्ट) के तहत प्रस्ताव भेजा गया है। 200 बूथों का मुआयना सदर थाना क्षेत्र के 200 मतदान केंद्रों का पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुरक्षा कारणों से बूथों और उनके आसपास की अद्यतन स्थिति की पड़ताल की गई, ताकि चुनाव के समय किसी तरह की गड़बड़ी न हो। थानावार सूची तैयार एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि चुनाव और त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों की थानावार सूची बनाई जाए। सूची तैयार कर वरीय अधिकारियों को भेजने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूजा समितियों और शांति समितियों से संवाद पर्व-त्योहारों को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में पूजा समितियों और शांति समितियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्षों से कहा गया है कि वे पूजा समितियों के साथ तालमेल बिठाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा करें। सीमा पार गतिविधियों पर नजर एसपी ने निर्देश दिया है कि सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर आसूचना संकलन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। चुनाव और पर्व-त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कई स्तरों पर तैयारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिले में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।