दलित महिला से 6 लाख रुपए हड़पने का मामला:आरोपी ने चेक बाउंस किया और जातिसूचक गालियां दीं, लखनऊ में एफआईआर दर्ज
लखनऊ के सरोजनीनगर में एक दलित महिला से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिवमंगल कॉलोनी निवासी अनीता रावत ने आशियाना के श्याम सिंह पर रुपए हड़पने और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। अनीता ने श्याम सिंह को बैंक खाते के माध्यम से 12 लाख रुपए उधार दिए थे। समझौते के बाद 6.85 लाख रुपए बकाया रह गए। पिछले साल सीओ कैंट कार्यालय में हुए समझौते के अनुसार, श्याम सिंह ने 6 लाख रुपए का चेक दिया और 85 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर किए। लेकिन श्याम सिंह का दिया गया चेक बाउंस हो गया। जब अनीता ने शेष 6 लाख रुपए की मांग की, तो श्याम सिंह और उनकी पत्नी ने न केवल भुगतान करने से इनकार कर दिया, बल्कि जातिसूचक गालियां भी दीं। इतना ही नहीं, दोनों ने पीड़िता का फोन उठाना भी बंद कर दिया। परेशान होकर अनीता ने एसीपी कृष्णानगर से शिकायत की। एसीपी के आदेश पर सरोजनीनगर पुलिस ने श्याम सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
