दरभंगा में कल राहुल गांधी, तेजस्वी यादव करेंगे जनसभा:लोआम गांव में राजद प्रत्याशियों के लिए करेंगे वोट अपील, मुकेश सहनी भी रहेंगे मौजूद

बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा का राजनीतिक तापमान अब चरम पर है। इसी क्रम में कल यानी 29 अक्टूबर को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोआम गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह रैली महागठबंधन की ओर से आयोजित की जा रही है, जिसमें दरभंगा ग्रामीण विधानसभा से राजद प्रत्याशी ललित यादव और केवटी विधानसभा से राजद प्रत्याशी डॉ. फराज फातमी के समर्थन में जनता से वोट की अपील की जाएगी। कार्यक्रम का आधिकारिक समय दोपहर 12:30 बजे निर्धारित किया गया है। दरभंगा ग्रामीण, केवटी विधानसभा में हजारों लोगों की जुटेगी भीड़ सूत्रों के अनुसार, जनसभा में दरभंगा ग्रामीण एवं केवटी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों से हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। मंच साझा कर तीनों नेता—राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी—अपने-अपने अंदाज़ में मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आयोजन स्थल पर पुलिस बल, बैरिकेडिंग, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव इससे पहले दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र स्थित रैयाम चीनी मिल परिसर में एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। वहीं राहुल गांधी की यह सभा मिथिलांचल में उनकी चुनावी रणनीति का महत्वपूर्ण पड़ाव मानी जा रही है, जिसके ज़रिए वे ग्रामीण वोटरों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह जनसभा एनडीए के मुकाबले महागठबंधन के लिए ताकत प्रदर्शन का बड़ा अवसर साबित हो सकती है।

Oct 28, 2025 - 18:48
 0
दरभंगा में कल राहुल गांधी, तेजस्वी यादव करेंगे जनसभा:लोआम गांव में राजद प्रत्याशियों के लिए करेंगे वोट अपील, मुकेश सहनी भी रहेंगे मौजूद
बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा का राजनीतिक तापमान अब चरम पर है। इसी क्रम में कल यानी 29 अक्टूबर को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोआम गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह रैली महागठबंधन की ओर से आयोजित की जा रही है, जिसमें दरभंगा ग्रामीण विधानसभा से राजद प्रत्याशी ललित यादव और केवटी विधानसभा से राजद प्रत्याशी डॉ. फराज फातमी के समर्थन में जनता से वोट की अपील की जाएगी। कार्यक्रम का आधिकारिक समय दोपहर 12:30 बजे निर्धारित किया गया है। दरभंगा ग्रामीण, केवटी विधानसभा में हजारों लोगों की जुटेगी भीड़ सूत्रों के अनुसार, जनसभा में दरभंगा ग्रामीण एवं केवटी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों से हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। मंच साझा कर तीनों नेता—राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी—अपने-अपने अंदाज़ में मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आयोजन स्थल पर पुलिस बल, बैरिकेडिंग, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव इससे पहले दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र स्थित रैयाम चीनी मिल परिसर में एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। वहीं राहुल गांधी की यह सभा मिथिलांचल में उनकी चुनावी रणनीति का महत्वपूर्ण पड़ाव मानी जा रही है, जिसके ज़रिए वे ग्रामीण वोटरों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह जनसभा एनडीए के मुकाबले महागठबंधन के लिए ताकत प्रदर्शन का बड़ा अवसर साबित हो सकती है।