चलती वैशाली एक्सप्रेस में लूटपाट:युवक को धक्का देकर गिराया, मारपीट कर 39 हजार रुपए और मोबाइल लूटा

फिरोजाबाद के टूंडला स्टेशन के पास वैशाली एक्सप्रेस में एक युवक के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है। बिलकेट कंपनी में कार्यरत विवेक यादव गाजियाबाद से टूंडला जा रहे थे। टूंडला स्टेशन से करीब 500 मीटर पहले बदमाशों ने उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। बदमाशों ने विवेक के बैग से 9,000 रुपए नकद छीन लिए। इतना ही नहीं, चाकू और राड से मारपीट कर फोनपे के जरिए 30,000 रुपए भी ट्रांसफर करवा लिए। बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। घटना रात करीब 11 बजे की है। विवेक ने पिता रामकुमार यादव को फोन कर बताया कि बदमाश उनके पीछे पड़े हैं और मारपीट कर रहे हैं। परिजन तुरंत स्टेशन पहुंचे, जहां उन्हें गंभीर रूप से घायल विवेक मिले। पीड़ित के पिता ने रात में ही जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार सुबह टूंडला जीआरपी थाने पहुंचा और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Jul 2, 2025 - 14:04
 0
चलती वैशाली एक्सप्रेस में लूटपाट:युवक को धक्का देकर गिराया, मारपीट कर 39 हजार रुपए और मोबाइल लूटा
फिरोजाबाद के टूंडला स्टेशन के पास वैशाली एक्सप्रेस में एक युवक के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है। बिलकेट कंपनी में कार्यरत विवेक यादव गाजियाबाद से टूंडला जा रहे थे। टूंडला स्टेशन से करीब 500 मीटर पहले बदमाशों ने उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। बदमाशों ने विवेक के बैग से 9,000 रुपए नकद छीन लिए। इतना ही नहीं, चाकू और राड से मारपीट कर फोनपे के जरिए 30,000 रुपए भी ट्रांसफर करवा लिए। बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। घटना रात करीब 11 बजे की है। विवेक ने पिता रामकुमार यादव को फोन कर बताया कि बदमाश उनके पीछे पड़े हैं और मारपीट कर रहे हैं। परिजन तुरंत स्टेशन पहुंचे, जहां उन्हें गंभीर रूप से घायल विवेक मिले। पीड़ित के पिता ने रात में ही जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार सुबह टूंडला जीआरपी थाने पहुंचा और आगे की कार्रवाई की जा रही है।