हिसार में लूट की वारदात का खुलासा, एक गिरफ्तार:युवक से मोबाइल और नकदी लूटी; वारदात में प्रयुक्त कार बरामद
हिसार जिले में मंगाली चौकी पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 2 दिसंबर 2025 की शाम पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मंगाली कुटिया के पास सातरोड खुर्द निवासी युवक हिमांशु के साथ लूटपाट हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फोन कॉल के दौरान हुई लूटपाट पीड़ित हिमांशु ने बताया कि वह रात करीब 8:05 बजे तोशाम से हिसार की ओर अपनी बाइक पर आ रहा था। इसी दौरान मंगाली कुटिया के पास फोन कॉल आने पर उसने बाइक रोकी। तभी पीछे से एक काले रंग की स्विफ्ट कार उसके सामने आकर रुकी। कार से तीन नकाबपोश युवक उतरे और पूछताछ के बहाने उसका मोबाइल फोन, पर्स, नकदी और पहचान पत्र छीन लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, गाली-गलौच की और उसकी बाइक की चाबी छीनकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगाली चौकी प्रभारी एएसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने वारदात में शामिल कुलदीप उर्फ गोधु, निवासी दुल्हेड़ी (जिला भिवानी) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी बरामद की है। फरार आरोपियों की तलाश जारी पुलिस शेष फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। साथ ही लूटे गए मोबाइल फोन और नकदी की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर वारदात की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।



