गुरुग्राम में काली स्कॉर्पियो और थार ड्राइवरों का स्टंट:सड़कों पर गोल-गोल घुमाई कार; म्हारी होड़ न कर लागदार... हरियाणवीं डायलॉग लगाया

गुरुग्राम के सेक्टर-85 में काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो और थार द्वारा सार्वजनिक सड़क पर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों गाड़ियां गोल-गोल तरीके से घूमती नजर आ रही हैं, जबकि बैकग्राउंड में हरियाणवी डायलॉग "म्हारी होड़ न कर लागदार, ना तो कर्जे में डूब जाएगा" बज रहा है। इसके बाद दोनों वाहन तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ लगाते दिखे, जिससे राहगीरों और अन्य वाहनों की जान जोखिम में पड़ गई। स्टंटबाजी में मस्त युवकों के साथी ने ही इसका वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में गाड़ियों के टायरों से धुआं निकलता दिख रहा है, और स्टंट इतने जोखिम भरे थे कि आसपास के लोग डर गए। ऐसे स्टंट न केवल मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन हैं, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा भी पहुंचाते हैं। गुरुग्राम पुलिस ने इस तरह के कई मामलों में पहले भी कार्रवाई की है, जहां स्कॉर्पियो या थार पर छत पर चढ़कर स्टंट करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें सजा के तौर पर कान पकड़ कर माफी भी मंगवाई। पुलिस कर रही कार्रवाई पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ऐसे वीडियो पर तुरंत संज्ञान लिया जा रहा है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और रील और शो-ऑफ के चक्कर में जानलेवा स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जनवरी महीने में स्टंट करने वाले 10 युवाओं को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। स्टंटबाजी का ट्रेंड बढ़ रहा गुरुग्राम में थार और स्कॉर्पियो जैसे मजबूत SUV की लोकप्रियता के साथ स्टंटबाजी का ट्रेंड बढ़ रहा है, जो युवाओं के लिए घातक साबित हो सकता है। नागरिकों से अपील है कि ऐसी गतिविधियां देखें तो तुरंत 112 पर सूचना दें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि स्टंट बाजों को चालान के साथ जेल भी हो सकती है।

Jan 16, 2026 - 11:38
 0
गुरुग्राम में काली स्कॉर्पियो और थार ड्राइवरों का स्टंट:सड़कों पर गोल-गोल घुमाई कार; म्हारी होड़ न कर लागदार... हरियाणवीं डायलॉग लगाया
गुरुग्राम के सेक्टर-85 में काले रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो और थार द्वारा सार्वजनिक सड़क पर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों गाड़ियां गोल-गोल तरीके से घूमती नजर आ रही हैं, जबकि बैकग्राउंड में हरियाणवी डायलॉग "म्हारी होड़ न कर लागदार, ना तो कर्जे में डूब जाएगा" बज रहा है। इसके बाद दोनों वाहन तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ लगाते दिखे, जिससे राहगीरों और अन्य वाहनों की जान जोखिम में पड़ गई। स्टंटबाजी में मस्त युवकों के साथी ने ही इसका वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में गाड़ियों के टायरों से धुआं निकलता दिख रहा है, और स्टंट इतने जोखिम भरे थे कि आसपास के लोग डर गए। ऐसे स्टंट न केवल मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन हैं, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा भी पहुंचाते हैं। गुरुग्राम पुलिस ने इस तरह के कई मामलों में पहले भी कार्रवाई की है, जहां स्कॉर्पियो या थार पर छत पर चढ़कर स्टंट करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें सजा के तौर पर कान पकड़ कर माफी भी मंगवाई। पुलिस कर रही कार्रवाई पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ऐसे वीडियो पर तुरंत संज्ञान लिया जा रहा है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और रील और शो-ऑफ के चक्कर में जानलेवा स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जनवरी महीने में स्टंट करने वाले 10 युवाओं को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। स्टंटबाजी का ट्रेंड बढ़ रहा गुरुग्राम में थार और स्कॉर्पियो जैसे मजबूत SUV की लोकप्रियता के साथ स्टंटबाजी का ट्रेंड बढ़ रहा है, जो युवाओं के लिए घातक साबित हो सकता है। नागरिकों से अपील है कि ऐसी गतिविधियां देखें तो तुरंत 112 पर सूचना दें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि स्टंट बाजों को चालान के साथ जेल भी हो सकती है।