हलोर चौराहे पर सड़क हादसा:अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार

रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में हलोर चौराहे के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की है। मझिगवां मजरे रीवा निवासी कल्लू (46) हलोर कस्बे से अपने घर लौट रहा था। शिवपुर मजरे हलोर के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कल्लू बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

May 13, 2025 - 19:55
 0
हलोर चौराहे पर सड़क हादसा:अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार
रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में हलोर चौराहे के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना सोमवार रात करीब 9 बजे की है। मझिगवां मजरे रीवा निवासी कल्लू (46) हलोर कस्बे से अपने घर लौट रहा था। शिवपुर मजरे हलोर के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कल्लू बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।