गोरखपुर में बाघिन की मौत के बाद लखनऊ में अलर्ट:बर्ड फ्लू का का कोई केस नहीं, 14 मई से अगले 7 दिन तक बंद रहेगा चिड़िया घर फैसला
लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन गोरखपुर जू में बाघिन की एच-5 एवियन इन्फ्लुएंजा से मौत के बाद राजधानी के जू को 14 मई से 7 दिन के लिए ऐहतियातन बंद किया गया है। 14 से 20 मई तक बंद रहेगा लखनऊ जू प्राणि उद्यान प्रशासन ने बताया कि 14 मई से 20 मई तक जू पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान सभी जानवरों की मॉनीटरिंग होगी और केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं, सिर्फ सतर्कता बरती जा रही लखनऊ जू में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी केस नहीं पाया गया है। यह निर्णय केवल भविष्य की किसी भी आशंका से निपटने के लिए एहतियाती तौर पर लिया गया है। सभी साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। गोरखपुर में बाघिन की मौत के बाद अलर्ट गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खाँ प्राणि उद्यान में एक बाघिन की मौत के बाद सैंपल भोपाल के NISHAD लैब भेजे गए थे। रिपोर्ट में H-5 वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रदेश के अन्य जू में सतर्कता बढ़ा दी गई है। क्या बोले लखनऊ जू के निदेशक? निदेशक अदिति शर्मा ने कहा- "हमारे यहां बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं है। लेकिन वन्य जीवों की सुरक्षा के मद्देनजर यह एक आवश्यक सावधानी है। लोगों से अपील है कि अफवाहों से दूर रहें और पूरी जानकारी रखें।"
