हर जरूरत तक राहत की पहुँच*
हर जरूरत तक राहत की पहुँच*

*हर जरूरत तक राहत की पहुँच*
मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब तक *2000+ फूड पैकेट* प्रभावितों तक पहुंचाए जा चुके हैं। हर्षिल तक ड्राई राशन हवाई मार्ग से भेजा गया है ताकि वह दूरस्थ गांवों तक जल्दी पहुंच सके। *300 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।*
राहत शिविरों में भोजन, पानी, दवाइयां, कंबल और बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि *गंभीर घायलों को तुरंत एयरलिफ्ट कर देहरादून या एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जाए।*