आपदा प्रबंधन की पूरी मशीनरी सक्रिय*

आपदा प्रबंधन की पूरी मशीनरी सक्रिय*

Aug 8, 2025 - 23:00
 0
आपदा प्रबंधन की पूरी मशीनरी सक्रिय*

*आपदा प्रबंधन की पूरी मशीनरी सक्रिय*

*मुख्यमंत्री धामी* की निगरानी में आपदा प्रबंधन की पूरी टीम 24x7 एक्टिव मोड पर काम कर रही है। इस रेस्क्यू अभियान में वायुसेना के 2 चिनूक, 2 एमआई-17, 4 अन्य हेलीकॉप्टर, राज्य सरकार के 8 हेलीकॉप्टर, आर्मी का ALH और 2 चीता हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।

*जमीनी स्तर पर भी* राजपुताना राइफल्स के 150 जवान, 12 कमांडो, NDRF-69, SDRF-50, ITBP-130, फायर-9, मेडिकल टीम-4 और BRO के 15 कर्मियों सहित कुल 479 अधिकारी-कर्मचारी जुटे हैं।

इसके साथ ही 814 अतिरिक्त जवान भी अन्य क्षेत्रों से बुलाए गए हैं, जो इस अभियान की तीव्रता को दर्शाते हैं।