जयपुर में दिन-दहाड़े बुजुर्ग महिला से गोल्ड लूटा, VIDEO:झटका लगने से रोड पर गिरी, हाथ में फ्रैक्चर; गले में लगी चोट
जयपुर में दिन-दहाड़े एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाशों के छीना-झपट्टी के दौरान झटका लगने से वह रोड पर गिर गई। हाथ में फ्रैक्चर व गले में चोट लगने से घायल महिला को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। विद्याधर नगर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया- चेन स्नेचिंग की वारदात विद्याधर नगर के सेक्टर-7 निवासी अचला गुप्ता (70) के साथ हुई। सुबह करीब 7 बजे वह मॉर्निंग वॉक पर घर से निकली थी। घर से कुछ दूरी पर पैदल घूमते जाते समय बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए। बदमाशों ने अचला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली। छीना-झपट्टी के दौरान झटका लगने से अचला रोड पर गिर गई। जिसे देखते हुए बदमाश तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए। राहगीरों ने रोड पर गिरी घायल महिला को संभालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आनन-फानन में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का पता नहीं चला। पुलिस ने तुरंत घायल महिला को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। डॉक्टर्स ने महिला के एक हाथ में फ्रैक्चर होने के साथ गले में चोट लगना बताया है। पुलिस के CCTV फुटेज खंगालने पर बाइक सवार लुटेरों की करतूत कैद मिली। पुलिस फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।
