समस्तीपुर में मिली महिला की सिर कटी लाश:हाजीपुर-बरौनी रेलवे ट्रैक से 20 मीटर दूर धड़, झाड़ियों में मिला सिर; हत्या कर लाश फेंकने की आशंका

समस्तीपुर में सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला की सिर कटी लाश मिली है। रेलवे ट्रैक से करीब 20 मीटर दूर महिला का धड़ जबकि ट्रैक से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में सिर मिला है। घटना पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर-बरौनी रेलवे ट्रैक के विद्यापतिधाम-हरपुर बोचहा रेलवे हाल्ट के पास की है। जानकारी के बाद विद्यापति धाम थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। माना जा रहा है कि महिला की दूसरी जगह हत्या करने के बाद लाश लाकर रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। रेलवे ट्रैक की ओर सुबह घूमने गए स्थानीय लोगों ने लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। हालांकि, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। महिला के पास से कुछ ऐसा नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सके। आशंका जताई जा रही है कि महिला किसी दूसरे इलाके की रहने वाली है। हत्या के बाद उसकी लाश को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका गया है। पहले सिर्फ धड़ दिखा, फिर झाड़ियों में मिला सिर जानकारी के मुताबिक, जब रेलवे ट्रैक के किनारे महिला की लाश देखी गई, तो आसपास के लोगों को जानकारी मिली, जिसके बाद रेलवे ट्रैक के किनारे भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने महिला के सिर को खोजना शुरू किया। ट्रैक के करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में महिला का सिर मिला। शव के देखने से महिला नवविवाहित लग रही है। उसकी उम्र 21 से 22 के बीच आंकी जा रही है। महिला ने पीले रंग का सलवार-सूट पहन हुआ है। पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने भी विद्यापति धाम स्टेशन को दी सूचना स्थानीय लोगों के अलावा, सुबह इस ट्रैक से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने विद्यापति धाम स्टेशन को सूचना दी कि हाजीपुर-बरौनी रेलवे ट्रैक के विद्यापतिधाम-हरपुर बोचहा रेलवे हाल्ट के बीच एक महिला की लाश पड़ी है। सूचना के बाद पहले आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद विद्यापति नगर थाना को इसकी सूचना दी गई। महिला की लाश मिलने के संबंध में विद्यापति नगर थाना अध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि रेलवे ट्रैक किनारे सिर कटी महिला की लाश मिली है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। आशंका है कि महिला की किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद शव‌ को यहां फेंका गया है महिला की पहचान नहीं हो पाई है, शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

Jul 14, 2025 - 13:16
 0
समस्तीपुर में मिली महिला की सिर कटी लाश:हाजीपुर-बरौनी रेलवे ट्रैक से 20 मीटर दूर धड़, झाड़ियों में मिला सिर; हत्या कर लाश फेंकने की आशंका
समस्तीपुर में सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला की सिर कटी लाश मिली है। रेलवे ट्रैक से करीब 20 मीटर दूर महिला का धड़ जबकि ट्रैक से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में सिर मिला है। घटना पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर-बरौनी रेलवे ट्रैक के विद्यापतिधाम-हरपुर बोचहा रेलवे हाल्ट के पास की है। जानकारी के बाद विद्यापति धाम थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। माना जा रहा है कि महिला की दूसरी जगह हत्या करने के बाद लाश लाकर रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। रेलवे ट्रैक की ओर सुबह घूमने गए स्थानीय लोगों ने लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। हालांकि, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। महिला के पास से कुछ ऐसा नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सके। आशंका जताई जा रही है कि महिला किसी दूसरे इलाके की रहने वाली है। हत्या के बाद उसकी लाश को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका गया है। पहले सिर्फ धड़ दिखा, फिर झाड़ियों में मिला सिर जानकारी के मुताबिक, जब रेलवे ट्रैक के किनारे महिला की लाश देखी गई, तो आसपास के लोगों को जानकारी मिली, जिसके बाद रेलवे ट्रैक के किनारे भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने महिला के सिर को खोजना शुरू किया। ट्रैक के करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में महिला का सिर मिला। शव के देखने से महिला नवविवाहित लग रही है। उसकी उम्र 21 से 22 के बीच आंकी जा रही है। महिला ने पीले रंग का सलवार-सूट पहन हुआ है। पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने भी विद्यापति धाम स्टेशन को दी सूचना स्थानीय लोगों के अलावा, सुबह इस ट्रैक से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने विद्यापति धाम स्टेशन को सूचना दी कि हाजीपुर-बरौनी रेलवे ट्रैक के विद्यापतिधाम-हरपुर बोचहा रेलवे हाल्ट के बीच एक महिला की लाश पड़ी है। सूचना के बाद पहले आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद विद्यापति नगर थाना को इसकी सूचना दी गई। महिला की लाश मिलने के संबंध में विद्यापति नगर थाना अध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि रेलवे ट्रैक किनारे सिर कटी महिला की लाश मिली है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। आशंका है कि महिला की किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद शव‌ को यहां फेंका गया है महिला की पहचान नहीं हो पाई है, शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।