भारत-पाक सीजफायर पर तेजस्वी ने नाराजगी जताई:बोले- ये इतिहास के खिलाफ, कोई तीसरा देश पंचायत करे, ये मंजूर नहीं है; भारतीय सेना पर गर्व
एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने मंगलवार को दरभंगा पहुंचे तेजस्वी यादव ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि व्यापार बंद करने की धमकी पर सीजफायर करना देश के इतिहास के लिए ठीक नहीं है। भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में कोई तीसरा देश पंचायत करे, यह मंजूर नहीं। तेजस्वी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा है। हाल ही में पहलगाम में निर्दोष टूरिस्ट की हत्या कर दी गई। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। हमें अपनी सेना पर गर्व है। हम सेना को सलाम करते हैं। बोले- कोई व्यापार बंद करने की धमकी दे, दबाव में सीजफायर गलत तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर कोई देश, चाहे वह अमेरिका हो या कोई और, व्यापार बंद करने की धमकी दे और उसके दबाव में सीजफायर हो जाए, तो यह गलत है। हमारी सेना में वह ताकत है, जिसने पहले भी पाकिस्तान के दो टुकड़े किए। आगे भी हमारी सेना पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा सकती है। तेजस्वी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हमारी सेना ने शौर्य दिखाया है। आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए हम भारत सरकार के हर फैसले के साथ हैं।
