बेतिया में लगेंगे 100 ठंडे प्याउ संयंत्र:दुर्गा बाग मंदिर में पहला ट्रायल, 3 करोड़ की योजना से मिलेगा शुद्ध पानी
बेतिया नगर निगम क्षेत्र में आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 100 सार्वजनिक स्थानों पर शीतल प्याऊ संयंत्र लगाने जा रहा है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया के नेतृत्व में इस योजना का पहला ट्रायल शनिवार को दुर्गा बाग मंदिर परिसर में किया गया, जिसमें नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी व सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार भी मौजूद रहे। महापौर सिकारिया ने बताया कि प्रत्येक प्याऊ यूनिट की लागत लगभग 3 लाख रुपए आंकी गई है। इस प्रकार कुल मिलाकर तीन करोड़ की लागत से पूरे नगर क्षेत्र में शुद्ध और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है। नगर निगम बोर्ड से यह प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है और अब ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के जरिए अंतिम चरण में निविदा की कार्रवाई चल रही है। 100 स्थानों पर लगाए जाएंगे संयंत्र दुर्गा बाग मंदिर नगर का एक आध्यात्मिक और भीड़भाड़ वाला स्थल है, वहां इस परियोजना का पहला डिमोस्ट्रेशन किया गया। संयंत्र में 80 लीटर की क्षमता वाला वॉटर कूलर, यूवी फिल्टर, 2 एचपी मोटर पंप, छह लेयर की 500 लीटर टंकी, 2 नल और टाइल्स का बेसिन शामिल हैं। पेयजल को औसतन 200 फीट की गहराई से निकाला जाएगा और अत्याधुनिक वॉटर कूलिंग संयंत्र के जरिए ठंडा व शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा। महापौर ने बताया कि स्थल चयन समिति द्वारा चिन्हित 100 स्थानों पर पहले चरण में यह संयंत्र लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य नगरवासियों को भीषण गर्मी में सुलभ, स्वच्छ और शीतल पेयजल उपलब्ध कराना है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
बेतिया नगर निगम क्षेत्र में आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 100 सार्वजनिक स्थानों पर शीतल प्याऊ संयंत्र लगाने जा रहा है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया के नेतृत्व में इस योजना का पहला ट्रायल शनिवार को दुर्गा बाग मंदिर परिसर में किया गया, जिसमें नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी व सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार भी मौजूद रहे। महापौर सिकारिया ने बताया कि प्रत्येक प्याऊ यूनिट की लागत लगभग 3 लाख रुपए आंकी गई है। इस प्रकार कुल मिलाकर तीन करोड़ की लागत से पूरे नगर क्षेत्र में शुद्ध और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है। नगर निगम बोर्ड से यह प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है और अब ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के जरिए अंतिम चरण में निविदा की कार्रवाई चल रही है। 100 स्थानों पर लगाए जाएंगे संयंत्र दुर्गा बाग मंदिर नगर का एक आध्यात्मिक और भीड़भाड़ वाला स्थल है, वहां इस परियोजना का पहला डिमोस्ट्रेशन किया गया। संयंत्र में 80 लीटर की क्षमता वाला वॉटर कूलर, यूवी फिल्टर, 2 एचपी मोटर पंप, छह लेयर की 500 लीटर टंकी, 2 नल और टाइल्स का बेसिन शामिल हैं। पेयजल को औसतन 200 फीट की गहराई से निकाला जाएगा और अत्याधुनिक वॉटर कूलिंग संयंत्र के जरिए ठंडा व शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा। महापौर ने बताया कि स्थल चयन समिति द्वारा चिन्हित 100 स्थानों पर पहले चरण में यह संयंत्र लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य नगरवासियों को भीषण गर्मी में सुलभ, स्वच्छ और शीतल पेयजल उपलब्ध कराना है, ताकि लोगों को राहत मिल सके।