फलोदी कलेक्टर ने मतदाता सूची पुनरीक्षण 2026 पर ली बैठक:राजनीतिक दलों से पारदर्शिता और सहयोग का आह्वान

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्वेता चौहान ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 (SIR) को लेकर बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े दिशा-निर्देश साझा करते हुए सभी दलों से सहयोग का आग्रह किया। कलेक्टर ने बताया कि एसआईआर के तहत मतदाता सूची का अद्यतन, नई प्रविष्टियां और सुधार कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए बीएलओ द्वारा मतदाताओं की घर-घर मैपिंग और सत्यापन का कार्य जारी है। चौहान ने ये भी बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए-1 द्वारा बीएलए-2 की नियुक्ति अनिवार्य है। इससे पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता और सहभागिता सुनिश्चित होगी। उन्होंने राजनीतिक दलों से समय पर बीएलए-2 नियुक्त करने और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग की अपील की। कलेक्टर चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 27 अक्टूबर को विशेष पुनरीक्षण की घोषणा की थी, जिसके बाद प्रदेश में ये कार्यक्रम 28 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। ये राज्य में 23 साल बाद किया जा रहा है, इसलिए वर्ष 2002 की मतदाता सूची को आधार माना गया है। बीएलओ प्रत्येक मतदाता से पूर्व मुद्रित गणना प्रपत्र भरवाएंगे। इसकी एक प्रति मतदाता को रसीद के रूप में दी जाएगी, जबकि दूसरी प्रति ऑनलाइन प्रविष्टि के बाद कार्यालय में जमा होगी। मतदाता चाहें तो ये प्रपत्र ECI अनुमोदित पोर्टल पर स्वयं भी भर सकेंगे, जिसका सत्यापन बीएलओ ऐप के माध्यम से होगा। बैठक के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए सवालों और शंकाओं का समाधान किया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसी भी मतदाता को प्रपत्र भरने से वंचित न रहने दिया जाए। कलेक्टर ने एसआईआर को लेकर भ्रामक खबरों और अफवाहों से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी स्थिति में तुरंत संबंधित ईआरओ या जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियां निर्देशों के अनुरूप और निष्पक्षता से संपादित की जाएंगी। इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय, ईआरओ पूजा चौधरी, विधायक पब्बाराम विश्नोई, जनप्रतिनिधि प्रकाश छंगाणी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Oct 30, 2025 - 21:40
 0
फलोदी कलेक्टर ने मतदाता सूची पुनरीक्षण 2026 पर ली बैठक:राजनीतिक दलों से पारदर्शिता और सहयोग का आह्वान
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्वेता चौहान ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 (SIR) को लेकर बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े दिशा-निर्देश साझा करते हुए सभी दलों से सहयोग का आग्रह किया। कलेक्टर ने बताया कि एसआईआर के तहत मतदाता सूची का अद्यतन, नई प्रविष्टियां और सुधार कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए बीएलओ द्वारा मतदाताओं की घर-घर मैपिंग और सत्यापन का कार्य जारी है। चौहान ने ये भी बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए-1 द्वारा बीएलए-2 की नियुक्ति अनिवार्य है। इससे पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता और सहभागिता सुनिश्चित होगी। उन्होंने राजनीतिक दलों से समय पर बीएलए-2 नियुक्त करने और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग की अपील की। कलेक्टर चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 27 अक्टूबर को विशेष पुनरीक्षण की घोषणा की थी, जिसके बाद प्रदेश में ये कार्यक्रम 28 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। ये राज्य में 23 साल बाद किया जा रहा है, इसलिए वर्ष 2002 की मतदाता सूची को आधार माना गया है। बीएलओ प्रत्येक मतदाता से पूर्व मुद्रित गणना प्रपत्र भरवाएंगे। इसकी एक प्रति मतदाता को रसीद के रूप में दी जाएगी, जबकि दूसरी प्रति ऑनलाइन प्रविष्टि के बाद कार्यालय में जमा होगी। मतदाता चाहें तो ये प्रपत्र ECI अनुमोदित पोर्टल पर स्वयं भी भर सकेंगे, जिसका सत्यापन बीएलओ ऐप के माध्यम से होगा। बैठक के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए सवालों और शंकाओं का समाधान किया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसी भी मतदाता को प्रपत्र भरने से वंचित न रहने दिया जाए। कलेक्टर ने एसआईआर को लेकर भ्रामक खबरों और अफवाहों से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी स्थिति में तुरंत संबंधित ईआरओ या जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियां निर्देशों के अनुरूप और निष्पक्षता से संपादित की जाएंगी। इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय, ईआरओ पूजा चौधरी, विधायक पब्बाराम विश्नोई, जनप्रतिनिधि प्रकाश छंगाणी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।