नूंह में नौकरी लगे दो युवाओं को लेकर जश्न:गांव पहुंचने पर फूल मालाओं से किया स्वागत,सरपंच बोले गौरव का क्षण
हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना खंड के गांव सिंगार में प्रजापति समाज के दो युवा पहली बार सरकारी नौकरी के लिए चयनित हुए है। जिससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है। गांव के अन्य युवाओं को उनसे प्रेरणा मिल सके, इसके लिए गांव के सरपंच सहित समाज के लोगों ने उनके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए गांव के लोग दोनों युवाओं को बैंड बाजे के साथ घर लेकर पहुंचे, जहां उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। गांव के लोगों ने कहा कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य अन्य युवाओं को शिक्षा से जोड़ना है। ताकि वह भी इन युवकों को देखकर अच्छी नौकरी लग सके। एक हरियाणा पुलिस में लगा तो दूसरा पोस्ट मास्टर जीडीएस बना गांव के सरपंच साकित ने बताया कि गांव में प्रजापति समाज के करीब 50 परिवार रहते हैं, जो सभी बर्तन बनाने का कार्य करते हैं। पहली बार गांव से प्रजापति समाज के दो युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। जिनमें दिनेश प्रजापति का हरियाणा पुलिस में सिलेक्शन हुआ है तो वहीं भगत सिंह प्रजापति पोस्ट मास्टर जीडीएस पर चयनित हुए हैं। यह उनके समाज और गांव के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने अपने काम के साथ-साथ पढ़ाई पर काफी ध्यान दिया है। कार्यक्रम में पहुंचे अशोक इंजीनियर,डॉ. रमेश कुमार,चरण सिंह ठेकेदार, राकेश होमगार्ड, इंजीनियर चंद्रपाल सहित अन्य लोगों ने दोनों युवकों को बधाई देते हुए कहा कि इनकी सफलता पूरे गांव के लिए प्रेरणा है और यह उपलब्धि इनकी शिक्षा और मेहनत की पहचान है।इस मौके पर रूपी, बुधराम, भजनलाल, संतराम, जगदीश, विजयपाल, खेमी, रामप्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना खंड के गांव सिंगार में प्रजापति समाज के दो युवा पहली बार सरकारी नौकरी के लिए चयनित हुए है। जिससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है। गांव के अन्य युवाओं को उनसे प्रेरणा मिल सके, इसके लिए गांव के सरपंच सहित समाज के लोगों ने उनके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए गांव के लोग दोनों युवाओं को बैंड बाजे के साथ घर लेकर पहुंचे, जहां उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। गांव के लोगों ने कहा कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य अन्य युवाओं को शिक्षा से जोड़ना है। ताकि वह भी इन युवकों को देखकर अच्छी नौकरी लग सके। एक हरियाणा पुलिस में लगा तो दूसरा पोस्ट मास्टर जीडीएस बना गांव के सरपंच साकित ने बताया कि गांव में प्रजापति समाज के करीब 50 परिवार रहते हैं, जो सभी बर्तन बनाने का कार्य करते हैं। पहली बार गांव से प्रजापति समाज के दो युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। जिनमें दिनेश प्रजापति का हरियाणा पुलिस में सिलेक्शन हुआ है तो वहीं भगत सिंह प्रजापति पोस्ट मास्टर जीडीएस पर चयनित हुए हैं। यह उनके समाज और गांव के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने अपने काम के साथ-साथ पढ़ाई पर काफी ध्यान दिया है। कार्यक्रम में पहुंचे अशोक इंजीनियर,डॉ. रमेश कुमार,चरण सिंह ठेकेदार, राकेश होमगार्ड, इंजीनियर चंद्रपाल सहित अन्य लोगों ने दोनों युवकों को बधाई देते हुए कहा कि इनकी सफलता पूरे गांव के लिए प्रेरणा है और यह उपलब्धि इनकी शिक्षा और मेहनत की पहचान है।इस मौके पर रूपी, बुधराम, भजनलाल, संतराम, जगदीश, विजयपाल, खेमी, रामप्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।