दीघोन में 2 लाख रंगदारी का महिला ने विरोध किया:दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की, हथियार के बल पर नगदी और जेवर लूटा

खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघोन गांव में रंगदारी मांगने का विरोध करने पर एक महिला के घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने हथियार के बल पर नगदी, जेवरात और लैपटॉप लूट लिए। दिघोन गांव निवासी मीना देवी ने बुधवार को बेलदौर थाना में आवेदन देकर बताया कि चार दिन पहले आरोपियों ने उनसे दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। उनके परिवार द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी थी। पीड़िता के अनुसार, मंगलवार शाम को सभी आरोपी उनके घर में घुस आए। उन्होंने हथियार कनपटी पर सटाकर मारपीट की और घर में रखे बक्से का ताला तोड़ दिया। आरोपियों ने एक लाख पच्चीस हजार रुपये नकद, दो लाख रुपये के जेवरात और एक लैपटॉप लूट लिया। लूटपाट के बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी भी दी। मीना देवी के आवेदन के आधार पर बेलदौर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इसकी छानबीन में जुट गई है।

Oct 22, 2025 - 19:13
 0
दीघोन में 2 लाख रंगदारी का महिला ने विरोध किया:दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की, हथियार के बल पर नगदी और जेवर लूटा
खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघोन गांव में रंगदारी मांगने का विरोध करने पर एक महिला के घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने हथियार के बल पर नगदी, जेवरात और लैपटॉप लूट लिए। दिघोन गांव निवासी मीना देवी ने बुधवार को बेलदौर थाना में आवेदन देकर बताया कि चार दिन पहले आरोपियों ने उनसे दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। उनके परिवार द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी थी। पीड़िता के अनुसार, मंगलवार शाम को सभी आरोपी उनके घर में घुस आए। उन्होंने हथियार कनपटी पर सटाकर मारपीट की और घर में रखे बक्से का ताला तोड़ दिया। आरोपियों ने एक लाख पच्चीस हजार रुपये नकद, दो लाख रुपये के जेवरात और एक लैपटॉप लूट लिया। लूटपाट के बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी भी दी। मीना देवी के आवेदन के आधार पर बेलदौर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इसकी छानबीन में जुट गई है।