बांका में 5 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबकर मौत:खेलते समय हुई घटना, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान बिशनपुर गांव निवासी बद्री यादव की पुत्री राधा कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, राधा कुमारी घर के पास खेल रही थी और खेलते-खेलते गांव के तालाब की ओर चली गई। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने पहले घर और आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद, परिजनों और ग्रामीणों ने तालाब के पास पहुंचकर खोजबीन की। काफी मशक्कत के बाद राधा कुमारी का शव तालाब से बाहर निकाला गया। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। मासूम बच्ची की मौत होने से माता-पिता बार-बार बदहवास हो रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही धोरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांका सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Jan 6, 2026 - 16:13
 0
बांका में 5 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबकर मौत:खेलते समय हुई घटना, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान बिशनपुर गांव निवासी बद्री यादव की पुत्री राधा कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, राधा कुमारी घर के पास खेल रही थी और खेलते-खेलते गांव के तालाब की ओर चली गई। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने पहले घर और आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद, परिजनों और ग्रामीणों ने तालाब के पास पहुंचकर खोजबीन की। काफी मशक्कत के बाद राधा कुमारी का शव तालाब से बाहर निकाला गया। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। मासूम बच्ची की मौत होने से माता-पिता बार-बार बदहवास हो रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही धोरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांका सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।