सोनीपत पिता-पुत्र हत्याकांड: एक आरोपी गिरफ्तार:पुरानी रंजिश में खरखौदा में दिनदहाड़े मारी थी गोलियां; कोर्ट ने 10 दिन रिमांड पर भेजा
सोनीपत पुलिस ने खरखौदा में गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवराज उर्फ दीपक निवासी खरखौदा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर 2025 को बुधराम नामक व्यक्ति ने थाना खरखौदा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बेटे धर्मबीर और पोते मोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके पोते मोहित की जगनदास नामक व्यक्ति के साथ दुश्मनी थी। फ्लाईओवर से नीचे गिराकर मारी गोली शिकायतकर्ता के अनुसार, 24 अक्टूबर को उसका बेटा धर्मबीर और पोता मोहित मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोनीपत कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे थे। जब वे थाना कलां फ्लाईओवर से पहले उसे उतारकर फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचे तो एक काले रंग की स्कोर्पियो गाड़ी ने रॉन्ग साइड से आकर उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे धर्मबीर और मोहित फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि स्कोर्पियो गाड़ी से जगनदास का भतीजा राहुल और मनीष नामक एक अन्य लड़का हाथों में हथियार लेकर नीचे उतरे और धर्मबीर और मोहित को जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुरानी रंजिश में की गई हत्या पुलिस के अनुसार, यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। मृतक मोहित का नाम जगनदास के लड़के नितिन की हत्या में आया था, जिसके बाद से दोनों परिवारों में दुश्मनी चल रही थी। आरोपी 10 दिन की पुलिस रिमांड पर थाना खरखौदा के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र ने बताया कि पुलिस ने मामले में शामिल आरोपी देवराज उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



