पिंडवाड़ा में गड्ढे में भरे पानी में आया करंट:7 भैंसों की मौत, 3 झुलसीं; जिला प्रशासन और बिजली निगम को दी सूचना

सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में घरात ग्राम पंचायत के नेता बुझ फली में एक गड्ढे में भरे बरसाती पानी में करंट आने से 7 भैंसों की मौत हो गई। वहीं, 3 भैंसें गंभीर रूप से झुलस गईं। घटना उस समय हुई जब कुछ भैंसें गड्ढे में भरे पानी में उतर गईं। अचानक पानी में करंट आने से 7 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 भैंसें किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहीं, लेकिन वे बुरी तरह झुलस गईं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। सरपंच धनाराम गरासिया और पूर्व सरपंच रमेश रावल मलेरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना जिला प्रशासन और बिजली निगम को भी दी गई है।

Sep 9, 2025 - 19:55
 0
पिंडवाड़ा में गड्ढे में भरे पानी में आया करंट:7 भैंसों की मौत, 3 झुलसीं; जिला प्रशासन और बिजली निगम को दी सूचना
सिरोही के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में घरात ग्राम पंचायत के नेता बुझ फली में एक गड्ढे में भरे बरसाती पानी में करंट आने से 7 भैंसों की मौत हो गई। वहीं, 3 भैंसें गंभीर रूप से झुलस गईं। घटना उस समय हुई जब कुछ भैंसें गड्ढे में भरे पानी में उतर गईं। अचानक पानी में करंट आने से 7 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 भैंसें किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहीं, लेकिन वे बुरी तरह झुलस गईं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। सरपंच धनाराम गरासिया और पूर्व सरपंच रमेश रावल मलेरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना जिला प्रशासन और बिजली निगम को भी दी गई है।