जयपुर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट का गठन:कल लॉन्चिंग, मौत-गंभीर बीमारी में वकीलों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा,यंग फीमेल एडवोकेट को मिलेंगे टैबलेट
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की ओर से हाईकोर्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट का गठन किया गया है। इस ट्रस्ट की ऑफिशियल लॉन्चिंग शनिवार को बार की ओर से आयोजित होने वाले आयाम कार्यक्रम में की जाएगी। बार के अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य और महासचिव रमित पारीक ने बताया कि प्रदेश में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर पहली है, जिसने वकीलों के वेलफेयर के लिए ट्रस्ट का गठन किया है। इससे वकीलों के वेलफेयर के लिए जमा होने वाली राशि की अकाउंटबिलिटी बनी रहेगी। इसके लिए बार एसोसिएशन कल वकालतनामा भी लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 110 रुपए रखी गई है। वकालतनामे की राशि से ट्रस्ट में फंड जमा होगा। ट्रस्ट के गठन के बाद गंभीर बीमारी में वकील को ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं मौत होने पर वकील की इनकम और ट्रस्ट में जमा राशि के अनुपात में मदद की जाएगी। यंग फीमेल एडवोकेट को मिलेंगे टैबलेट राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में शनिवार को आयोजित होने वाले आयाम कार्यक्रम में 80 यंग फीमेल एडवोकेट को यंग फीमेल एडवोकेट एम्पावरमेंट स्कीम के तहत टैबलेट दिए जाएंगे। अधिवक्ता सुरुचि कासलीवाल के आर्थिक सहयोग से बार यह टैबलेट दे रही हैं। महासचिव रमित पारीक ने बताया कि हमने इस स्कीम के तहत उन यंग फीमेल एडवोकेट्स का चयन किया है। जिनकी 7 साल से कम की वकालत है और उनके खुद के नाम से कम से कम 10 केस हैं। 36 वरिष्ठ अधिवक्ताओं का भी होगा सम्मान आयाम कार्यक्रम के तहत उन 36 वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने हाईकोर्ट के इतिहास में वकालत से नए आयाम स्थापित किए हैं। इस दौरान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा सहित 7 नवनियुक्ति न्यायाधीशों का भी बार एसोसिएशन की ओर से सम्मान किया जाएगा। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के कार्यक्रम में पहली बार जोधपुर हाईकोर्ट बार के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।



