कुरुक्षेत्र में फ्रूट फेस्टिवल का अंतिम दिन:कृषि मंत्री करेंगे कार्यक्रम में शिरकत; आम की 150 वैराइटी देख लोग हैरान
कुरुक्षेत्र के इंडो-इसराइल सब ट्रोपिकल सेंटर लाडवा में चल रहे फ्रूट फेस्टिवल का आज अंतिम दिन है। 3 दिन से चल रहे इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम के समापन में आज कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा शिरकत करेंगे। इस दौरान वे किसानों, बागवानी विशेषज्ञों और कृषि वैज्ञानिकों के बातचीत करेंगे। इस मेले में बड़ी संख्या में किसान, बागवानी प्रेमी, स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट शामिल हुए। इस आयोजन का मकसद किसानों को आधुनिक बागवानी से जोड़ना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। मेले में फ्रूट की प्रदर्शनी के साथ-साथ कृषि उपकरण और अन्य प्रोडक्ट की स्टॉल भी लगी है। आम की 150 किस्म मेले में आम की 150 प्रकार की किस्म की वैराइटी लेकर किसान पहुंचे हैं। इनमें हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश की किस्में ज्यादा है। इसके अलावा तीन किस्में विदेशों भी शामिल है। आम के अलावा नाशपती, अनार, आलूचा और लीची की भी कई तरह की वैराइटी लेकर किसान पहुंचे हुए हैं। नाशपती की शुगर फ्री निजी-सेकी को देखकर काफी हैरान हैं। कृषि मंत्री देंगे जानकारी फेस्टिवल में लगे प्रदर्शनी स्टॉलों में पौध सामग्री और जैविक उत्पादों की जानकारी भी दी जा रही है। समापन सत्र में कृषि मंत्री किसानों को सरकार की योजनाओं और सब्सिडी से जुड़ी जानकारी भी देंगे।
