कानून हटाओ नहीं तो बंद कर देंगे यूरोप की गैस, भारत के लिए कतर ने EU को अच्छे से हड़का दिया

जिस दिन शेर गरजता है, जंगल के सारे कानून बदल जाते हैं और यही हुआ है जब छोटे से देश क़तर ने पूरे यूरोप के सामने वो किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। क़तर ने सिर्फ धमकी नहीं दी बल्कि यूरोप की उस सुपर पावर मानसिकता को भी तोड़ दिया जो सदियों से बाकी दुनिया को नियमों से बांधने की कोशिश कर रही थी। पश्चिमी देशों की सोच बहुत साफ है। कानून हम बनाएंगे और बाकी दुनिया बस मानेगी। चाहे वो मानवाधिकार का मुद्दा हो, पर्यावरण नीति हो या फिर डाटा सुरक्षा हमेशा यही पैटर्न रहा है और वे खुद को नैतिक शिक्षक समझते हैं और बाकी देशों को छात्र। लेकिन इस बार यूरोप ने जो कानून बनाया वो उनके अहंकार का हद दिखाता है। इस  कानून का नाम है कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी ड्यू डिलीजेंस डायरेक्टिव यानी कि सीएसडी। एक ऐसा नियम जो अब पूरी दुनिया के देशों के ऊपर यूरोप का नैतिक शिकंजा कसने की कोशिश कर रहा था। इसे भी पढ़ें: 3 देशों ने मिलकर एक साथ किया ऐसा बड़ा हमला, तबाह कर डाला पूरा मुस्लिम देश!यूरोप ने संकेत दिया है कि वह अपने ईएसजी नियमों को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंताओं को ध्यान में रखने को तैयार है, क्योंकि यूरोप को अमेरिका और कतर से ख़तरे का सामना करना पड़ रहा है। यह टिप्पणी यूरोपीय संघ के कॉर्पोरेट स्थिरता रिपोर्टिंग और उचित परिश्रम संबंधी निर्देशों को निशाना बनाकर की गई शिकायतों की बौछार के बाद आई है। हालाँकि दोनों निर्देशों को वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है, फिर भी ये यूरोपीय संघ के बाहर की कंपनियों पर लागू होंगे, अगर वे यूरोपीय संघ के अंदर कारोबार करती हैं। सीएसआरडी और सीएसडीडीडी यूरोपीय संघ के उन व्यापक उपायों का हिस्सा हैं जिन्हें हाल के वर्षों में अपनी अर्थव्यवस्था को हरित बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए अपनाया गया है कि कॉर्पोरेट मूल्य श्रृंखलाएं मानवाधिकार मानकों का अनुपालन करें। इसे भी पढ़ें: भारत ने चीन पर तगड़ा एक्शन ले लिया, सैटेलाइट को किया ब्लॉक, हो गया भयंकर बवालसीएसडीडीडी विशेष रूप से विवादास्पद साबित हो रहा है। इसका उद्देश्य कंपनियों को जलवायु परिवर्तन योजनाएँ प्रस्तुत करने के लिए बाध्य करना है। यह उन पर दंड का भी खतरा पैदा करता है यदि वे अपनी मूल्य श्रृंखलाओं में मानवाधिकारों के उल्लंघन को संबोधित करने में विफल रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हाल ही में एक पोस्ट में, कतर के ऊर्जा मामलों के मंत्री महामहिम साद बिन शेरिदा अल-काबी ने कहा कि अगर सीएसडीडीडी में संशोधन नहीं किया गया या उसे रद्द नहीं किया गया, तो हम यूरोप को एलएनजी नहीं भेजेंगे, यह तय है। पिछले महीने 16 राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक. सहित कई कंपनियों को पत्र भेजकर ज़ोर देकर कहा कि वे यूरोप की जलवायु और डीईआई आवश्यकताओं की अनदेखी करें।इसे भी पढ़ें: धमकी देता रह गया अमेरिका, बगराम पर भारत ने जमा लिया अपना कब्जाक़तर ने कहा हम तुम्हारे कानून से नहीं अपने संसाधनों से बात करेंगे और यह बयान यूरोप के लिए तगड़ा झटका था क्योंकि यूरोप का लगभग 40% एलएनजी अब भी मिडिल ईस्ट से आता है और उसमें सबसे बड़ा हिस्सा कतर का है। अब जरा आप यह सोचिए यह वही मुद्दा है जिस पर भारत सालों से बोल रहा था। भारत हमेशा कहता है कि पश्चिमी देश जब चाहे अपने मोरल कार्ड निकाल देते हैं। कभी पर्यावरण के नाम पर भारत के उद्योगों को रोकते हैं। कभी मानवाधिकार के नाम पर, हमारी संपत्तियों पर, हमारी कंपनियों पर उंगली उठाते हैं। भारत का संदेश हमेशा स्पष्ट रहा। हमारी नीतियां हम बनाएंगे। हमारे नियम हम तय करेंगे और क़तर का यह कदम भारत की इसी स्वतंत्र नीति का विस्तार बनकर सामने आया। 

Nov 7, 2025 - 22:35
 0
कानून हटाओ नहीं तो बंद कर देंगे यूरोप की गैस, भारत के लिए कतर ने EU को अच्छे से हड़का दिया
जिस दिन शेर गरजता है, जंगल के सारे कानून बदल जाते हैं और यही हुआ है जब छोटे से देश क़तर ने पूरे यूरोप के सामने वो किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। क़तर ने सिर्फ धमकी नहीं दी बल्कि यूरोप की उस सुपर पावर मानसिकता को भी तोड़ दिया जो सदियों से बाकी दुनिया को नियमों से बांधने की कोशिश कर रही थी। पश्चिमी देशों की सोच बहुत साफ है। कानून हम बनाएंगे और बाकी दुनिया बस मानेगी। चाहे वो मानवाधिकार का मुद्दा हो, पर्यावरण नीति हो या फिर डाटा सुरक्षा हमेशा यही पैटर्न रहा है और वे खुद को नैतिक शिक्षक समझते हैं और बाकी देशों को छात्र। लेकिन इस बार यूरोप ने जो कानून बनाया वो उनके अहंकार का हद दिखाता है। इस  कानून का नाम है कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी ड्यू डिलीजेंस डायरेक्टिव यानी कि सीएसडी। एक ऐसा नियम जो अब पूरी दुनिया के देशों के ऊपर यूरोप का नैतिक शिकंजा कसने की कोशिश कर रहा था। 

इसे भी पढ़ें: 3 देशों ने मिलकर एक साथ किया ऐसा बड़ा हमला, तबाह कर डाला पूरा मुस्लिम देश!

यूरोप ने संकेत दिया है कि वह अपने ईएसजी नियमों को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंताओं को ध्यान में रखने को तैयार है, क्योंकि यूरोप को अमेरिका और कतर से ख़तरे का सामना करना पड़ रहा है। यह टिप्पणी यूरोपीय संघ के कॉर्पोरेट स्थिरता रिपोर्टिंग और उचित परिश्रम संबंधी निर्देशों को निशाना बनाकर की गई शिकायतों की बौछार के बाद आई है। हालाँकि दोनों निर्देशों को वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है, फिर भी ये यूरोपीय संघ के बाहर की कंपनियों पर लागू होंगे, अगर वे यूरोपीय संघ के अंदर कारोबार करती हैं। सीएसआरडी और सीएसडीडीडी यूरोपीय संघ के उन व्यापक उपायों का हिस्सा हैं जिन्हें हाल के वर्षों में अपनी अर्थव्यवस्था को हरित बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए अपनाया गया है कि कॉर्पोरेट मूल्य श्रृंखलाएं मानवाधिकार मानकों का अनुपालन करें। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने चीन पर तगड़ा एक्शन ले लिया, सैटेलाइट को किया ब्लॉक, हो गया भयंकर बवाल

सीएसडीडीडी विशेष रूप से विवादास्पद साबित हो रहा है। इसका उद्देश्य कंपनियों को जलवायु परिवर्तन योजनाएँ प्रस्तुत करने के लिए बाध्य करना है। यह उन पर दंड का भी खतरा पैदा करता है यदि वे अपनी मूल्य श्रृंखलाओं में मानवाधिकारों के उल्लंघन को संबोधित करने में विफल रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हाल ही में एक पोस्ट में, कतर के ऊर्जा मामलों के मंत्री महामहिम साद बिन शेरिदा अल-काबी ने कहा कि अगर सीएसडीडीडी में संशोधन नहीं किया गया या उसे रद्द नहीं किया गया, तो हम यूरोप को एलएनजी नहीं भेजेंगे, यह तय है। पिछले महीने 16 राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक. सहित कई कंपनियों को पत्र भेजकर ज़ोर देकर कहा कि वे यूरोप की जलवायु और डीईआई आवश्यकताओं की अनदेखी करें।

इसे भी पढ़ें: धमकी देता रह गया अमेरिका, बगराम पर भारत ने जमा लिया अपना कब्जा

क़तर ने कहा हम तुम्हारे कानून से नहीं अपने संसाधनों से बात करेंगे और यह बयान यूरोप के लिए तगड़ा झटका था क्योंकि यूरोप का लगभग 40% एलएनजी अब भी मिडिल ईस्ट से आता है और उसमें सबसे बड़ा हिस्सा कतर का है। अब जरा आप यह सोचिए यह वही मुद्दा है जिस पर भारत सालों से बोल रहा था। भारत हमेशा कहता है कि पश्चिमी देश जब चाहे अपने मोरल कार्ड निकाल देते हैं। कभी पर्यावरण के नाम पर भारत के उद्योगों को रोकते हैं। कभी मानवाधिकार के नाम पर, हमारी संपत्तियों पर, हमारी कंपनियों पर उंगली उठाते हैं। भारत का संदेश हमेशा स्पष्ट रहा। हमारी नीतियां हम बनाएंगे। हमारे नियम हम तय करेंगे और क़तर का यह कदम भारत की इसी स्वतंत्र नीति का विस्तार बनकर सामने आया।