इंडोनेशिया में स्कूल की मस्जिद के अंदर जोरदार ब्लास्ट, 54 घायल
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक स्कूल परिसर के अंदर स्थित मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान हुए विस्फोट में दर्जनों लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर के पुलिस प्रमुख असेप एडी सुहेरी ने एक टेलीविज़न प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस उत्तरी जकार्ता के केलापा गाडिंग स्थित घटनास्थल पर हुए विस्फोट के कारणों की जाँच कर रही है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में भर्ती 54 लोगों की संख्या है। उन्होंने आगे बताया कि घायलों की संख्या मामूली से लेकर गंभीर तक है, जिनमें जलने के घाव भी शामिल हैं।इसे भी पढ़ें: Guru Gochar 2025: देवगुरु बृहस्पति होंगे वक्री, 12 नवंबर से खुलेगा 4 राशियों की किस्मत का ताला, महालाभ के योगसमाचार चैनलों कोम्पासटीवी और मेट्रोटीवी ने स्कूल के आसपास पुलिस लाइन की फुटेज दिखाई, जहाँ एम्बुलेंस खड़ी थीं। मस्जिद की तस्वीरों में कोई बड़ा नुकसान नहीं दिखा।



