मुख्यमंत्री धामी जी ने तोड़ा प्रोटोकॉल – जनता के लिए रुका काफिला*

मुख्यमंत्री धामी जी ने तोड़ा प्रोटोकॉल – जनता के लिए रुका काफिला*

Aug 28, 2025 - 21:21
 0
मुख्यमंत्री धामी जी ने तोड़ा प्रोटोकॉल – जनता के लिए रुका काफिला*

???? *मुख्यमंत्री धामी जी ने तोड़ा प्रोटोकॉल – जनता के लिए रुका काफिला*

 • चमोली के थराली क्षेत्र की आपदा प्रभावित सड़कों से जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का काफिला गुजर रहा था, तभी उन्होंने रास्ते में खड़े लोगों को देखा।

 • सामान्यत: प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री का काफिला बिना रुके आगे बढ़ता है, लेकिन धामी जी ने जनता की पीड़ा देखकर तुरंत काफिला रुकवा दिया।

 • सुरक्षा अधिकारियों की सलाह और तय प्रोटोकॉल को दरकिनार कर वे सीधे लोगों के बीच उतर आए।

 • प्रभावितों की समस्याएँ सुनते समय उन्होंने न किसी दूरी का ध्यान रखा और न ही औपचारिकताओं का, बल्कि हर व्यक्ति के पास जाकर उनके दुख-दर्द को समझा।

 • जनता से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित राहत और मदद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।