सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में टीम अहमदाबाद मढ़ीनगर स्थित रामबाग पुलिस चौकी में राखी बांधकर मिष्ठान खिलाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया

सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में टीम अहमदाबाद मढ़ीनगर स्थित रामबाग पुलिस चौकी में राखी बांधकर मिष्ठान खिलाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया

Aug 8, 2025 - 23:01
 0
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में टीम अहमदाबाद मढ़ीनगर स्थित रामबाग पुलिस चौकी में राखी बांधकर मिष्ठान खिलाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया

सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में टीम अहमदाबाद मढ़ीनगर स्थित रामबाग पुलिस चौकी में राखी बांधकर मिष्ठान खिलाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया

सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में टीम अहमदाबाद मढ़ीनगर स्थित रामबाग पुलिस चौकी में राखी बांधकर मिष्ठान खिलाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया।

संस्थापक डा.रेनू शरण के नेतृत्व में अहमदाबाद टीम विध्याबेन दलीप भाई तौरानी ने आज श्रावण माह के शुभ अवसर पर रक्षा सूत्र बाधंकर हमारे लिए सदैव सुरक्षा में तत्पर पुलिस कर्मियों को मिष्ठान खिलकर मुंह मीठा कराया।तथा मंढी नगर के सम्मानित जनसहित ब्रह्मा कुमारी के जनचेत्नय को संस्था के बारे मे बताया कि सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट संस्था की संस्थापक/अध्यक्ष डा. रेनू शरण सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारों के लिये सेवा प्रदान कर रही हैं।हमारा उद्देश्य महिलाओं का सम्मान, उत्थान करना असहाय,कमजोर, वंचितों को न्याय दिलाने के लिए शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता मिशन और राष्ट्र हितों में सेवा प्रदान करने का कार्य कर रहीं हैं।साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आम जन को जागरूक करना, लाभान्वित कराना है।डा.रेनू शरण के नेतृत्व में संपूर्ण भारत में सेवा प्रदान की जा रही है।रक्षा बंधन की सभी देशवाशियों एंव प्रदेश वाशियों को हार्दिक शुभकामनाएं।इस शुभ अवसर पर निता शुक्ला, विध्याबेन सहित शहर के तमाम पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति रही।जय हिन्द जय भारत।डा.रेनू शरण।