सोनीपत में 31वां जिला स्तरीय युवा महोत्सव शुरू:1002 युवा दिखाएंगे प्रतिभा; MLA देवेंद्र बोले- कठिन परिस्थितियों में धैर्य बना रखें

सोनीपत में दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में वीरवार को 31वें जिला स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में हजारों युवाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, विज्ञान मेले, निबंध लेखन, पेंटिंग, भाषण और अन्य प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान, सोनीपत विधायक निखिल मदान और विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. श्रीप्रकाश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उपायुक्त सुशील सारवान के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में 10 विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें 1002 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बीच-बीच में हरियाणवी गीतों पर प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे। विधायक देवेंद्र कादियान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की पहचान उसके युवाओं से होती है। युवाओं में सबसे अधिक कार्य करने की क्षमता होती है और जिला स्तरीय युवा महोत्सव जैसे मंच उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि साधारण परिवारों के बच्चे भी अपने जज्बे और जुनून से बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। कठिन परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना और निरंतर आगे बढ़ना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सोनीपत विधायक निखिल मदान ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार युवाओं में रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। उन्होंने कहा कि यह मंच युवाओं को अपने छिपे हुए हुनर को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का अवसर देता है। विधायक ने हरियाणा की खेल संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ी ओलिंपिक में देश के लिए सर्वाधिक पदक जीतते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और युवाओं को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। कुलपति डॉ. श्री प्रकाश ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की कुंजी है और बदलते भारत में युवा ही सकारात्मक परिवर्तन के वाहक हैं। ऐसे आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। जिला युवा समन्वयक अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि दो दिवसीय इस महोत्सव में कुल 1002 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। पहले दिन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जबकि दूसरे दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। कार्यक्रम में एसडीएम सुभाष चंद्र, रजिस्ट्रार अजय गर्ग, जिला रोजगार अधिकारी सविता लांबा, प्रिंसिपल प्रवेश सांगवान, प्रिंसिपल संदीप अहलावत, कर्नल दीपक वशिष्ठ, मेजर संजय श्योराण सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंच संचालन मोहित और सोनिया ने हरियाणवी भाषा में किया, जिससे कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई।

Nov 6, 2025 - 18:42
 0
सोनीपत में 31वां जिला स्तरीय युवा महोत्सव शुरू:1002 युवा दिखाएंगे प्रतिभा; MLA देवेंद्र बोले- कठिन परिस्थितियों में धैर्य बना रखें
सोनीपत में दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में वीरवार को 31वें जिला स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में हजारों युवाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, विज्ञान मेले, निबंध लेखन, पेंटिंग, भाषण और अन्य प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान, सोनीपत विधायक निखिल मदान और विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. श्रीप्रकाश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उपायुक्त सुशील सारवान के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में 10 विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें 1002 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बीच-बीच में हरियाणवी गीतों पर प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे। विधायक देवेंद्र कादियान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की पहचान उसके युवाओं से होती है। युवाओं में सबसे अधिक कार्य करने की क्षमता होती है और जिला स्तरीय युवा महोत्सव जैसे मंच उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि साधारण परिवारों के बच्चे भी अपने जज्बे और जुनून से बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। कठिन परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना और निरंतर आगे बढ़ना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सोनीपत विधायक निखिल मदान ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार युवाओं में रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। उन्होंने कहा कि यह मंच युवाओं को अपने छिपे हुए हुनर को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का अवसर देता है। विधायक ने हरियाणा की खेल संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ी ओलिंपिक में देश के लिए सर्वाधिक पदक जीतते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और युवाओं को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। कुलपति डॉ. श्री प्रकाश ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र की कुंजी है और बदलते भारत में युवा ही सकारात्मक परिवर्तन के वाहक हैं। ऐसे आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। जिला युवा समन्वयक अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि दो दिवसीय इस महोत्सव में कुल 1002 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। पहले दिन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जबकि दूसरे दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। कार्यक्रम में एसडीएम सुभाष चंद्र, रजिस्ट्रार अजय गर्ग, जिला रोजगार अधिकारी सविता लांबा, प्रिंसिपल प्रवेश सांगवान, प्रिंसिपल संदीप अहलावत, कर्नल दीपक वशिष्ठ, मेजर संजय श्योराण सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंच संचालन मोहित और सोनिया ने हरियाणवी भाषा में किया, जिससे कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई।