सिद्धार्थनगर में प्रेमी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया:शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था 2 बच्चों का पिता, परिजनों ने मार डाला

सिद्धार्थनगर में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिवार वालों को पकड़कर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। बताया जाता है कि बीती रात को वो चोरी छिपे मिलने पहुंचा था, तभी वारदात को अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना खेसरहा थाना क्षेत्र के बरनवार गांव में हुई। मृतक की पहचान कृष्णदेव पांडे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कृष्णदेव रात करीब 9 बजे अपनी प्रेमिका सुधा यादव से मिलने उसके घर गए थे। प्रेमिका के परिजनों ने मृतक युवक को भोज पर घर बुलाया था। कृष्णदेव पांडे और सुधा यादव दोनों शादीशुदा थे और उनके दो-दो बच्चे भी हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों पहले घर से फरार हो गए थे और दिवाली के समय वापस लौटे थे। सुधा यादव की शादी 8 वर्ष पूर्व जोगिया उदयपुर कोतवाली क्षेत्र के हाटा खास गांव में हुई थी। पेट्रोल डालकर जलाए जाने के बाद कृष्णदेव पांडे बुरी तरह झुलस गए थे। परिजन उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Nov 6, 2025 - 18:42
 0
सिद्धार्थनगर में प्रेमी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया:शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था 2 बच्चों का पिता, परिजनों ने मार डाला
सिद्धार्थनगर में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिवार वालों को पकड़कर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। बताया जाता है कि बीती रात को वो चोरी छिपे मिलने पहुंचा था, तभी वारदात को अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना खेसरहा थाना क्षेत्र के बरनवार गांव में हुई। मृतक की पहचान कृष्णदेव पांडे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कृष्णदेव रात करीब 9 बजे अपनी प्रेमिका सुधा यादव से मिलने उसके घर गए थे। प्रेमिका के परिजनों ने मृतक युवक को भोज पर घर बुलाया था। कृष्णदेव पांडे और सुधा यादव दोनों शादीशुदा थे और उनके दो-दो बच्चे भी हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों पहले घर से फरार हो गए थे और दिवाली के समय वापस लौटे थे। सुधा यादव की शादी 8 वर्ष पूर्व जोगिया उदयपुर कोतवाली क्षेत्र के हाटा खास गांव में हुई थी। पेट्रोल डालकर जलाए जाने के बाद कृष्णदेव पांडे बुरी तरह झुलस गए थे। परिजन उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।