मतदाता सूची से जीवितों के नाम कटे:मृतकों के नाम बने रहने का आरोप, ग्रामीणों ने की शिकायत

कुशीनगर जनपद के दुदही विकास खंड की ग्राम सभा अमही में शनिवार को मतदाता सूची को लेकर विवाद हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मतदाता सूची से नाम काटे जाने को लेकर दो पक्षों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की देखी जा रही है। इसके बाद एक पक्ष ने एसडीएम तमकुही राज आकांक्षा मिश्रा से फोन पर शिकायत कर जांच की मांग की। शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान विद्याशंकर चौहान ने इस मामले में पहले ही गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि वर्तमान प्रधान और बीएलओ की मिलीभगत से कई जीवित मतदाताओं के नाम जानबूझकर सूची से हटा दिए गए हैं। इसके विपरीत, वर्षों पहले शादी कर चुकी महिलाओं और मृत व्यक्तियों के नाम अब भी मतदाता सूची में दर्ज हैं। ग्रामीणों के अनुसार, जब शिकायत की जांच के लिए अधिकारी बीएलओ के साथ ग्राम सभा पहुंचे, तो उन पर बिना समुचित जांच के रिपोर्ट तैयार करने का आरोप लगा। इसी दौरान विद्याशंकर चौहान, शैलेश प्रसाद, मलाई यादव, इसरायल अंसारी, शोहराब अंसारी सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कथित गलत रिपोर्ट और प्रधान प्रतिनिधि के बयान से आक्रोशित ग्रामीणों और दूसरे पक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक शुरू हो गई। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की साफ देखी जा सकती है। इस दौरान गांव के बीएलओ और जांच करने आए लेखपाल भी मौजूद थे, जिनसे ग्रामीण सवाल-जवाब करते दिखे। इस संबंध में गांव के प्रधान सुनील यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा उठाए गए कुछ बिंदु अप्रमाणित थे। उन्होंने किसी भी मिलीभगत से नाम काटने के आरोपों को निराधार बताया। प्रधान के अनुसार, कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण कई लोगों के नाम सूची से बाहर हो गए थे, जिनमें अब सुधार किया जा रहा है। काफी समझाने-बुझाने के बाद स्थिति को शांत कराया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के लिए मजबूर होंगे।

Jan 3, 2026 - 22:40
 0
मतदाता सूची से जीवितों के नाम कटे:मृतकों के नाम बने रहने का आरोप, ग्रामीणों ने की शिकायत
कुशीनगर जनपद के दुदही विकास खंड की ग्राम सभा अमही में शनिवार को मतदाता सूची को लेकर विवाद हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मतदाता सूची से नाम काटे जाने को लेकर दो पक्षों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की देखी जा रही है। इसके बाद एक पक्ष ने एसडीएम तमकुही राज आकांक्षा मिश्रा से फोन पर शिकायत कर जांच की मांग की। शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान विद्याशंकर चौहान ने इस मामले में पहले ही गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि वर्तमान प्रधान और बीएलओ की मिलीभगत से कई जीवित मतदाताओं के नाम जानबूझकर सूची से हटा दिए गए हैं। इसके विपरीत, वर्षों पहले शादी कर चुकी महिलाओं और मृत व्यक्तियों के नाम अब भी मतदाता सूची में दर्ज हैं। ग्रामीणों के अनुसार, जब शिकायत की जांच के लिए अधिकारी बीएलओ के साथ ग्राम सभा पहुंचे, तो उन पर बिना समुचित जांच के रिपोर्ट तैयार करने का आरोप लगा। इसी दौरान विद्याशंकर चौहान, शैलेश प्रसाद, मलाई यादव, इसरायल अंसारी, शोहराब अंसारी सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कथित गलत रिपोर्ट और प्रधान प्रतिनिधि के बयान से आक्रोशित ग्रामीणों और दूसरे पक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक शुरू हो गई। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की साफ देखी जा सकती है। इस दौरान गांव के बीएलओ और जांच करने आए लेखपाल भी मौजूद थे, जिनसे ग्रामीण सवाल-जवाब करते दिखे। इस संबंध में गांव के प्रधान सुनील यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा उठाए गए कुछ बिंदु अप्रमाणित थे। उन्होंने किसी भी मिलीभगत से नाम काटने के आरोपों को निराधार बताया। प्रधान के अनुसार, कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण कई लोगों के नाम सूची से बाहर हो गए थे, जिनमें अब सुधार किया जा रहा है। काफी समझाने-बुझाने के बाद स्थिति को शांत कराया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के लिए मजबूर होंगे।