समस्तीपुर में विवाहिता की फंदे से लटकी मिली लाश:मायके वालों का आरोप, 1 लाख रुपए नहीं देने पर गला दबाकर मार डाला

समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र की शासन पंचायत में एक महिला का शव फंदे से लटका मिला है। मृतका की पहचान सैफुल खातून के रूप में हुई है। परिजन ने पति मोहम्मद हक्कानी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सैफुल खातून की शादी 2020 में मोहम्मद हक्कानी से हुई थी। दंपती की दो बेटियां हैं, एक साल की केनिज और 2 साल की हबीबा। बेगूसराय में गैराज में काम करने वाला हक्कानी अक्सर पत्नी के मायके वालों से पैसों की मांग करता था। मना करने पर पत्नी के साथ मारपीट करता था। इस मामले में कई बार पंचायत भी हुई। मृतका के मामा मोहम्मद यासीन ने बताया कि हक्कानी कुछ समय से पत्नी को बेगूसराय में किराए के मकान में रख रहा था। 5 दिन पहले वो उसे अपने घर शासन ले आया था। बेगूसराय में किराए का फ्लैट लेने के लिए पत्नी पर मायके से एक लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा था। पत्नी के मना करने पर सोमवार शाम को मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सैफुल खातून का मायका बेगूसराय जिले के निमचांदपुरा थाना क्षेत्र के बंधुआरा गांव में है। वह मोहम्मद कौसर की बेटी है। गला दबाकर हत्या की गई मृतका के मामा ने बताया मोहम्मद हक्कानी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की है। आत्महत्या का रूप देने को लेकर लाश को फंदे से लटका दिया दया। आसपास के लोगों ने सूचना मायके वाले को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तब तक हसनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी पति मोहम्मद हक्कानी को गिरफ्तार कर लिया। मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी हसनपुर थाना प्रभारी अकमल खुर्शीद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। आरोपी पति मोहम्मद हक्कानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। परिजन की तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया। लिखित आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sep 9, 2025 - 19:55
 0
समस्तीपुर में विवाहिता की फंदे से लटकी मिली लाश:मायके वालों का आरोप, 1 लाख रुपए नहीं देने पर गला दबाकर मार डाला
समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र की शासन पंचायत में एक महिला का शव फंदे से लटका मिला है। मृतका की पहचान सैफुल खातून के रूप में हुई है। परिजन ने पति मोहम्मद हक्कानी पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सैफुल खातून की शादी 2020 में मोहम्मद हक्कानी से हुई थी। दंपती की दो बेटियां हैं, एक साल की केनिज और 2 साल की हबीबा। बेगूसराय में गैराज में काम करने वाला हक्कानी अक्सर पत्नी के मायके वालों से पैसों की मांग करता था। मना करने पर पत्नी के साथ मारपीट करता था। इस मामले में कई बार पंचायत भी हुई। मृतका के मामा मोहम्मद यासीन ने बताया कि हक्कानी कुछ समय से पत्नी को बेगूसराय में किराए के मकान में रख रहा था। 5 दिन पहले वो उसे अपने घर शासन ले आया था। बेगूसराय में किराए का फ्लैट लेने के लिए पत्नी पर मायके से एक लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा था। पत्नी के मना करने पर सोमवार शाम को मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सैफुल खातून का मायका बेगूसराय जिले के निमचांदपुरा थाना क्षेत्र के बंधुआरा गांव में है। वह मोहम्मद कौसर की बेटी है। गला दबाकर हत्या की गई मृतका के मामा ने बताया मोहम्मद हक्कानी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की है। आत्महत्या का रूप देने को लेकर लाश को फंदे से लटका दिया दया। आसपास के लोगों ने सूचना मायके वाले को दी। परिजन मौके पर पहुंचे तब तक हसनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी पति मोहम्मद हक्कानी को गिरफ्तार कर लिया। मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी हसनपुर थाना प्रभारी अकमल खुर्शीद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। आरोपी पति मोहम्मद हक्कानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया। परिजन की तरफ से अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया। लिखित आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।