विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी:EVM कमिश्निंग कार्य को लेकर सख्त निर्देश जारी, नालंदा कॉलेज में बनाया गया मतगणना केंद्र

बिहार विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की दिशा में नालंदा जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) कमिश्निंग कार्य को त्रुटिरहित और समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सात विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग जिले में कुल सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न होनी है। इन सभी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग स्थानों पर EVM कमिश्निंग-सह-डिस्पैच सेंटर स्थापित किए गए हैं। चुनाव प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं कि मतदान की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके। जानिए कहां-कहां होंगे डिस्पैच सेंटर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। इनमें अस्थावां (171) के लिए पैरु महतो सोमरी कॉलेज, पहाड़पुरा, बिहारशरीफ को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। बिहारशरीफ (172) विधानसभा क्षेत्र के लिए सोगरा +2 उच्च विद्यालय में यह व्यवस्था की गई है। राजगीर (173) जो कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है, आर.डी.एच. उच्च विद्यालय, राजगीर को चुना गया है। इस्लामपुर (174) और हिलसा (175) दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए राम बाबू उच्च विद्यालय, हिलसा में डिस्पैच सेंटर की व्यवस्था की गई है। नालंदा (176) विधानसभा के लिए रास बिहारी हाई स्कूल, नगर पंचायत, नालंदा में जबकि हरनौत (177) के लिए सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ में EVM कमिश्निंग-सह-डिस्पैच सेंटर स्थापित किया गया है। नालंदा कॉलेज में होगी मतगणना जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए एक ही केंद्र, नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ को चुना गया है। यह व्यवस्था मतगणना प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने EVM की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कमिश्निंग के पश्चात सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को वज्रगृह (स्ट्रांग रूम) में सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। संबंधित डिस्पैच सेंटर से मतगणना केंद्र तक EVMs को सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बुनियादी सुविधाओं का होगा पूरा प्रबंध चुनाव प्रशासन ने सभी डिस्पैच सेंटरों पर कर्मचारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इनमें पेयजल, बिजली की निर्बाध आपूर्ति, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए उचित स्थान, और कर्मियों के आवागमन के लिए परिवहन की व्यवस्था शामिल है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की व्यवधान की स्थिति से बचा जाए और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें।

Oct 31, 2025 - 10:54
 0
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी:EVM कमिश्निंग कार्य को लेकर सख्त निर्देश जारी, नालंदा कॉलेज में बनाया गया मतगणना केंद्र
बिहार विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की दिशा में नालंदा जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) कमिश्निंग कार्य को त्रुटिरहित और समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सात विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग जिले में कुल सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न होनी है। इन सभी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग स्थानों पर EVM कमिश्निंग-सह-डिस्पैच सेंटर स्थापित किए गए हैं। चुनाव प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं कि मतदान की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके। जानिए कहां-कहां होंगे डिस्पैच सेंटर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। इनमें अस्थावां (171) के लिए पैरु महतो सोमरी कॉलेज, पहाड़पुरा, बिहारशरीफ को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। बिहारशरीफ (172) विधानसभा क्षेत्र के लिए सोगरा +2 उच्च विद्यालय में यह व्यवस्था की गई है। राजगीर (173) जो कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है, आर.डी.एच. उच्च विद्यालय, राजगीर को चुना गया है। इस्लामपुर (174) और हिलसा (175) दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए राम बाबू उच्च विद्यालय, हिलसा में डिस्पैच सेंटर की व्यवस्था की गई है। नालंदा (176) विधानसभा के लिए रास बिहारी हाई स्कूल, नगर पंचायत, नालंदा में जबकि हरनौत (177) के लिए सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ में EVM कमिश्निंग-सह-डिस्पैच सेंटर स्थापित किया गया है। नालंदा कॉलेज में होगी मतगणना जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए एक ही केंद्र, नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ को चुना गया है। यह व्यवस्था मतगणना प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने EVM की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कमिश्निंग के पश्चात सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को वज्रगृह (स्ट्रांग रूम) में सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। संबंधित डिस्पैच सेंटर से मतगणना केंद्र तक EVMs को सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बुनियादी सुविधाओं का होगा पूरा प्रबंध चुनाव प्रशासन ने सभी डिस्पैच सेंटरों पर कर्मचारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इनमें पेयजल, बिजली की निर्बाध आपूर्ति, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए उचित स्थान, और कर्मियों के आवागमन के लिए परिवहन की व्यवस्था शामिल है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की व्यवधान की स्थिति से बचा जाए और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें।