मुजफ्फरपुर जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग प्रतियोगिता:गुरु फुटबॉल क्लब की 5-0 से जीत, 18 नवंबर को लीग का अगला मुकाबला
मुजफ्फरपुर जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत आज मुकाबले हुए। इसमें गुरु फुटबॉल क्लब ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल की टीम को 5–0 से करारी शिकस्त दी। मैच में शुरू से लेकर अंतिम मिनट तक गुरु फुटबॉल क्लब ने खेल पर जबरदस्त पकड़ बनाए रखी और विपक्षी टीम को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पहले ही मिनट से गुरु फुटबॉल क्लब का दबदबा मैच शुरू होते ही गुरु फुटबॉल क्लब ने आक्रामक मूड में खेल दिखाया। टीम के खिलाड़ी लगातार विपक्षी क्षेत्र पर दबाव बनाए रहे। 11वें मिनट में जर्सी नंबर-4 अभय राज ने पहला गोल दागकर टीम को 1–0 की बढ़त दिलाई। 22वें मिनट में अभय राज ने ही दूसरा गोल करके स्कोर 2–0 कर दिया। मैच के अगले ही मिनट यानी 23वें मिनट में जर्सी नंबर 23 सौरभ ने तीसरा गोल कर दिया, जिससे गुरु फुटबॉल क्लब की बढ़त 3–0 हो गई। पहले हाफ के समाप्त होते-होते गुरु फुटबॉल क्लब पूरी तरह मैच पर हावी नजर आया। दूसरे हाफ में भी नहीं टूटी गुरु क्लब की गति मध्यांतर के बाद भी गुरु फुटबॉल क्लब ने अपनी लय नहीं खोई। टीम ने लगातार हमले जारी रखे और विपक्षी टीम को बैकफुट पर ही रखा। 40वें मिनट में जर्सी नंबर 7 सुनीत ने चौथा गोल किया। इसके बाद 52वें मिनट में सौरभ ने एक और गोल कर टीम की बढ़त 5–0 कर दी। गुरु फुटबॉल क्लब की ओर से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन अभय राज और सौरभ का रहा, जिन्होंने मिलकर कुल चार गोल दागे। जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने दिखाया जज्बा जीडी मदर इंटरनेशनल की टीम ने गोल करने के कई प्रयास किए। लेकिन गुरु फुटबॉल क्लब की मजबूत डिफेंस और गोलकीपर की सतर्कता के आगे वे गोल नहीं कर सके। पूरे मैच में कुछ मौकों पर जीडी मदर की टीम ने बढ़िया मूव बनाए, लेकिन फिनिशिंग में कमी के कारण वे किसी भी मौके को गोल में तब्दील नहीं कर सके। मैच में निर्णायक की भूमिका आज के मुकाबले में निर्णायक के रूप में मणिराज तैनात थे। सहायक निर्णायक की भूमिका रमेश कुमार और विपिन कुमार ने निभाई। अलीमुद्दीन चौथे निर्णायक के तौर पर मैदान में मौजूद थे। 18 नवंबर को लीग का अगला मुकाबला लीग टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक मोहम्मद सलाउद्दीन ने जानकारी दी कि18 नवंबर 2025 को लीग का अगला मैच होगा। ये यंग बॉयज फुटबॉल क्लब बनाम मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है।
Nov 17, 2025 - 21:09
0
मुजफ्फरपुर जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत आज मुकाबले हुए। इसमें गुरु फुटबॉल क्लब ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल की टीम को 5–0 से करारी शिकस्त दी। मैच में शुरू से लेकर अंतिम मिनट तक गुरु फुटबॉल क्लब ने खेल पर जबरदस्त पकड़ बनाए रखी और विपक्षी टीम को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पहले ही मिनट से गुरु फुटबॉल क्लब का दबदबा मैच शुरू होते ही गुरु फुटबॉल क्लब ने आक्रामक मूड में खेल दिखाया। टीम के खिलाड़ी लगातार विपक्षी क्षेत्र पर दबाव बनाए रहे। 11वें मिनट में जर्सी नंबर-4 अभय राज ने पहला गोल दागकर टीम को 1–0 की बढ़त दिलाई। 22वें मिनट में अभय राज ने ही दूसरा गोल करके स्कोर 2–0 कर दिया। मैच के अगले ही मिनट यानी 23वें मिनट में जर्सी नंबर 23 सौरभ ने तीसरा गोल कर दिया, जिससे गुरु फुटबॉल क्लब की बढ़त 3–0 हो गई। पहले हाफ के समाप्त होते-होते गुरु फुटबॉल क्लब पूरी तरह मैच पर हावी नजर आया। दूसरे हाफ में भी नहीं टूटी गुरु क्लब की गति मध्यांतर के बाद भी गुरु फुटबॉल क्लब ने अपनी लय नहीं खोई। टीम ने लगातार हमले जारी रखे और विपक्षी टीम को बैकफुट पर ही रखा। 40वें मिनट में जर्सी नंबर 7 सुनीत ने चौथा गोल किया। इसके बाद 52वें मिनट में सौरभ ने एक और गोल कर टीम की बढ़त 5–0 कर दी। गुरु फुटबॉल क्लब की ओर से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन अभय राज और सौरभ का रहा, जिन्होंने मिलकर कुल चार गोल दागे। जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने दिखाया जज्बा जीडी मदर इंटरनेशनल की टीम ने गोल करने के कई प्रयास किए। लेकिन गुरु फुटबॉल क्लब की मजबूत डिफेंस और गोलकीपर की सतर्कता के आगे वे गोल नहीं कर सके। पूरे मैच में कुछ मौकों पर जीडी मदर की टीम ने बढ़िया मूव बनाए, लेकिन फिनिशिंग में कमी के कारण वे किसी भी मौके को गोल में तब्दील नहीं कर सके। मैच में निर्णायक की भूमिका आज के मुकाबले में निर्णायक के रूप में मणिराज तैनात थे। सहायक निर्णायक की भूमिका रमेश कुमार और विपिन कुमार ने निभाई। अलीमुद्दीन चौथे निर्णायक के तौर पर मैदान में मौजूद थे। 18 नवंबर को लीग का अगला मुकाबला लीग टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक मोहम्मद सलाउद्दीन ने जानकारी दी कि18 नवंबर 2025 को लीग का अगला मैच होगा। ये यंग बॉयज फुटबॉल क्लब बनाम मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.