रेवाड़ी में अवैध कालोनियों में तोड़ा निर्माण:चार दीवारी और सड़कों को किया ध्वस्त, 3 एकड़ में डवलप की जा रही थी
रेवाड़ी में जिला नगर योजनाकार ने वीरवार को धारूहेड़ा और अलावलपुर क्षेत्र में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। धारूहेड़ा में पार्श्वनाथ सिटी के पीछे 3 एकड़ में बन रही अवैध कॉलोनी में 4 डीपीसी और 2 चारदीवारी तोड़ी गईं। इसी क्षेत्र में 2 एकड़ में विकसित हो रही दूसरी अवैध कॉलोनी में प्रीकास्ट चारदीवारी और कच्चे रोड नेटवर्क को नष्ट किया गया। अलावलपुर में 4 एकड़ में बन रहे कच्चे रोड नेटवर्क को भी हटाया गया। डीटीपी बोले- नहीं होने दिया जाएगा अवैध निर्माण डीटीपी मनदीप सिंह सिहाग ने कहा कि नियंत्रित और शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण नहीं होने दिए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे निर्माण करने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और बने निर्माण को जमींदोज कर दिया जाएगा। डीटीपी ने लोगों से आग्रह किया कि प्लॉट खरीदने से पहले जिला नगर योजनाकार कार्यालय से कॉलोनी की वैधता जरूर जांच लें। उन्होंने बताया कि कुछ प्रॉपर्टी डीलर झूठे प्रलोभन देकर खाली जमीन पर प्लॉट बेच देते हैं। इससे आम लोगों को नुकसान होता है। जब अवैध निर्माण हटाए जाते हैं, तो खरीदार ठगा महसूस करता है।
