भिवानी में 3 नाबालिग छात्राएं 6 घंटे में बरामद:स्कूल के लिए निकलीं, पर घर नहीं लौटीं थीं, पुलिस ने हिसार रेलवे स्टेशन क्षेत्र से किया बरामद

भिवानी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल से लापता हुई तीन नाबालिग छात्राओं को मात्र 6 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। शहर थाना भिवानी के अंतर्गत जैन चौक क्षेत्र की रहने वाली दसवीं कक्षा की ये छात्राएं 6 नवंबर को स्कूल जाने के बाद से लापता हो गई थीं। स्कूल के बाद घर नहीं लौटने पर परिजनों ने शाम करीब 7:30 बजे जैन चौक पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भिवानी ने जैन चौक पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मनीष कुमार को तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। पुलिस ने सक्रियता और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने तीनों छात्राओं को हिसार रेलवे स्टेशन क्षेत्र से सकुशल ढूंढ निकाला। इसके बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने भिवानी पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक भिवानी ने बताया कि पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से लेती है और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करती है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि किसी भी गुमशुदगी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Nov 7, 2025 - 22:35
 0
भिवानी में 3 नाबालिग छात्राएं 6 घंटे में बरामद:स्कूल के लिए निकलीं, पर घर नहीं लौटीं थीं, पुलिस ने हिसार रेलवे स्टेशन क्षेत्र से किया बरामद
भिवानी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल से लापता हुई तीन नाबालिग छात्राओं को मात्र 6 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। शहर थाना भिवानी के अंतर्गत जैन चौक क्षेत्र की रहने वाली दसवीं कक्षा की ये छात्राएं 6 नवंबर को स्कूल जाने के बाद से लापता हो गई थीं। स्कूल के बाद घर नहीं लौटने पर परिजनों ने शाम करीब 7:30 बजे जैन चौक पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भिवानी ने जैन चौक पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मनीष कुमार को तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। पुलिस ने सक्रियता और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने तीनों छात्राओं को हिसार रेलवे स्टेशन क्षेत्र से सकुशल ढूंढ निकाला। इसके बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने भिवानी पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक भिवानी ने बताया कि पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से लेती है और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करती है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि किसी भी गुमशुदगी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।