बेतिया में यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई:30 अपराधी गिरफ्तार, 2.90 लाख रुपए जुर्माना वसूला

बेतिया पुलिस ने अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घंटों में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत 30 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अलग-अलग मामलों में 2 लाख 90 हजार 500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 30 आरोपितों में से 20 को जेल भेजा गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत 8 गिरफ्तारियां की गईं, वहीं अवैध शराब बरामदगी में पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। इस दौरान 180 लीटर स्प्रिट जब्त की गई। इसके अलावा विभिन्न वारंटों के निष्पादन में भी पुलिस सक्रिय रही। 10 वारंटियों की गिरफ्तारी हुई, जबकि 42 मामलों में लंबित वारंट का निपटारा किया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कड़े तेवर दिखाए। बिना कागजात और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से भारी जुर्माना वसूला गया। कुल 2 लाख 90 हजार 500 रुपये की राशि वसूली गई। साथ ही एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए बेतिया पुलिस लगातार अभियान चला रही है। अपराध नियंत्रण और शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए विशेष टीमों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ गिरफ्तारी और जुर्माना वसूली नहीं है, बल्कि अपराध की जड़ तक पहुँचकर समाज में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम करना है। बेतिया पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गई है, वहीं आम लोगों में पुलिस की सख्ती को लेकर संतोष का माहौल है। एसपी ने साफ कहा है कि अपराध और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Sep 15, 2025 - 20:18
 0
बेतिया में यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई:30 अपराधी गिरफ्तार, 2.90 लाख रुपए जुर्माना वसूला
बेतिया पुलिस ने अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घंटों में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत 30 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अलग-अलग मामलों में 2 लाख 90 हजार 500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 30 आरोपितों में से 20 को जेल भेजा गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत 8 गिरफ्तारियां की गईं, वहीं अवैध शराब बरामदगी में पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। इस दौरान 180 लीटर स्प्रिट जब्त की गई। इसके अलावा विभिन्न वारंटों के निष्पादन में भी पुलिस सक्रिय रही। 10 वारंटियों की गिरफ्तारी हुई, जबकि 42 मामलों में लंबित वारंट का निपटारा किया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कड़े तेवर दिखाए। बिना कागजात और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से भारी जुर्माना वसूला गया। कुल 2 लाख 90 हजार 500 रुपये की राशि वसूली गई। साथ ही एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए बेतिया पुलिस लगातार अभियान चला रही है। अपराध नियंत्रण और शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए विशेष टीमों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ गिरफ्तारी और जुर्माना वसूली नहीं है, बल्कि अपराध की जड़ तक पहुँचकर समाज में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम करना है। बेतिया पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गई है, वहीं आम लोगों में पुलिस की सख्ती को लेकर संतोष का माहौल है। एसपी ने साफ कहा है कि अपराध और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।